आमिर खान की चैंपियन्स में काम करेंगे Ranbir Kapoor!

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर फिल्म चैंपियन्स में काम करते नजर आ सकते हैं। आमिर खान फिल्म चैंपियन्स में काम करने वाले थे, लेकिन अब बतौर एक्टर वह इस फिल्म का हिस्सा नहीं हैं और बतौर निर्माता वह इस फिल्म के लिए अच्छे एक्टर की तलाश कर रहे हैं। 

आमिर ने चैपियंस के लिये लीड रोल निभाने के लिए सलमान खान को अप्रोच किया था लेकिन बात नहीं बनी।आमिर की यह फिल्म वर्ष 2018 में प्रदर्शित कैंपियन्स का ऑफिशियल रीमेक है, जो कि एक कॉमेडी ड्रामा है। 

कहा जा रहा है कि सलमान के प्रोजेक्ट से बाहर होने के बाद अब आमिर ने रणबीर कपूर से कॉन्टैक्ट किया है। कहा जा रहा है कि रणबीर को भी फिल्म का नैरेशन सुनने के बाद पसंद आया है, यदि सब कुछ ठीक रहता है तो रणबीर चैंपियन्स में लीड रोल निभाएंगे। इस फिल्म को आरएस प्रसन्ना निर्देशित करेंगे।

ये भी पढ़ें:- स्वांत्र्यवीर सावरकर के किरदार के लिये रणदीप हुड्डा ने घटाया 26 किलो वजन, 4 महीने तक किया 1 ग्लास दूध और खजूर का सेवन

संबंधित समाचार