WTC Final: ICC को उम्मीद, डब्ल्यूटीसी फाइनल के पहले चार दिन भरा होगा खचाखच स्टेडियम

WTC Final: ICC को उम्मीद, डब्ल्यूटीसी फाइनल के पहले चार दिन भरा होगा खचाखच स्टेडियम

नयी दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) को उम्मीद है कि सात जून से लंदन के ओवल में भारत और आस्ट्रेलिया के बीच होने वाले विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल के कम से कम पहले चार दिन स्टेडियम दर्शकों से खचाखच भरा होगा। आईसीसी ने फाइनल के लिये एक ‘रिजर्व डे’ भी रखा है ताकि मौसम खराब होने की स्थिति में खेल इस दिन कराया जा सके।

 आईसीसी के क्रिकेट महाप्रबंधक वसीम खान ने चुनिंदा मीडियाकर्मियों से बातचीत के दौरान कहा, ‘‘हम स्थानीय आयोजन समिति (ईसीबी) के साथ मिलकर काम कर रहे हैं ताकि सुनिश्चित हो सके कि यह दर्शकों के लिये शानदार मुकाबला रहे। हमें कम से कम पहले चार दिन तक पूरी तरह से स्टेडियम भरे होने की उम्मीद है। हम सही दिशा में बढ़ रहे हैं।’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘दुनिया की दो सर्वश्रेष्ठ टीमें एक दूसरे के सामने होंगी जिससे दर्शकों में इस मुकाबले को लेकर काफी ज्यादा दिलचस्पी है। यह शानदार मुकाबला होगा। ’’ खान ने कहा, ‘‘हम उम्मीद कर रहे हैं कि मौसम साफ रहे ताकि हमें सभी पांच दिन में अच्छा क्रिकेट देखने को मिले, हालांकि हमने मौसम के कारण बाधा की भरपायी के लिए एक ‘रिजर्व डे’ रखा है। ’’ 

वहीं उन्होंने यह भी कहा कि डब्ल्यूटीसी के मौजूदा तरीके में कोई बदलाव नहीं होगा और यह इसी तरह जारी रहेगा जिसमें प्रत्येक टीम दो साल के चक्र में छह श्रृंखलायें (तीन घरेलू और तीन विदेशी सरजमीं) खेलती है। खान ने कहा कि डब्ल्यूटीसी फाइनल इसी तरह दो साल के चक्र के बाद पांच दिन के प्रारूप में जारी रहेगा। 

ये भी पढ़ें:- IPL 2023 Final : रविवार को नहीं होने से प्रशंसकों को बदलना पड़ रहा है कार्यक्रम

ताजा समाचार

Lok Sabha Election 2024: पोस्टल बैलेट से पांच से सात मई तक होगा मतदान...ये लोग घर में ही करेंगे अपने मत का प्रयोग
Triple Talaq: उन्नाव में पति ने पत्नी को तीन तलाक देकर घर से निकाला...चाेरी-छिपे किया दूसरा निकाह, पीड़िता ने एसपी ऑफिस में की शिकायत
Banda News: पुजारी के बेटे ने बीटेक में पाई 714वीं रैंक...जिले का नाम किया रोशन, माता-पिता खुशी से गदगद
लखनऊ: थानों पर निर्धारित हुआ जनसुनवाई का समय, जानिए कैसे आपकी मदद करेगी UP police
मुरादाबाद : सड़क हादसे में रिश्ते के दो भाइयों की मौत, परिवार में मचा कोहराम 
बरेली: तांगे से ईंट लेकर जा रहे हैं मजदूर को डंपर ने मारी टक्कर, मौत...मचा कोहराम