Rudrapur News: गो तस्करी व नशे के खिलाफ लामबंद हुआ गोरक्षा दल, सीएम को संबोधित ज्ञापन एडीएम को सौंपा

Amrit Vichar Network
Published By Shobhit Singh
On

रुद्रपुर, अमृत विचार। प्रदेश में गो एवं नशा तस्करी की रोकथाम के लिए कठोर कदम उठाने की मांग को लेकर देवभूमि गोरक्षा दल ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एडीएम को सौंपा है। 

एडीएम जय भारत सिंह को सौंपे ज्ञापन में कहा गया कि प्रदेश की महत्वपूर्ण सीमाएं यूपी से सटी हुई हैं। जिसका फायदा उठाकर पिछले कुछ समय से गो और नशा तस्करी में इजाफा हुआ है। बताया कि प्रदेश को देवभूमि के नाम से जाना जाता है। ऐसे में उत्तराखंड में गो तस्करी और युवाओं के भविष्य को गर्त में डुबाने वाले नशा तस्कर पर पूर्ण प्रतिबंध लगना चाहिए। इसके लिए सख्त कदम उठाने की आवश्यकता है। 

उन्होंने शासन और प्रशासन से सरकारी भूमि से धार्मिक एवं आवासीय अतिक्रमण हटाते हुए उचित व्यवस्था करने, मतांतरण के प्रति जवाबदेही तय करने, मानव तस्करी रोकने के लिए रोमियो स्क्वॉड टीम का गठन करने, नशा तस्करी की रोकथाम के लिए समाज की सहभागिता के साथ सुरक्षा एजेंसियों की जिम्मेदारी बढ़ाने, ध्वनि प्रदूषण प्रदूषण पर नियमानुसार कार्रवाई करने, नाम बदलकर पहचान छिपाने वालों को चिह्नित करने की मांग की।

इस मौके पर गो रक्षा दल के विराट आर्या, संजय सनातनी, किरन विर्क, मानस जायसवाल, विजय बाजपेई, योगेश वर्मा, हरदेव सिंह, विनय भदौरिया, मुकेश चौहान, राधे राजा, रोशन लाल, वीरेंद्र यादव, विक्की यादव, अंकित दास आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें- Haldwani News: पुलिस-प्रशासन के साथ मिलकर शहर की सुरक्षा करेगी CRPF

संबंधित समाचार