Haldwani News: पुलिस-प्रशासन के साथ मिलकर शहर की सुरक्षा करेगी CRPF

Amrit Vichar Network
Published By Shobhit Singh
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। दिल्ली में आईटी सेल के डीआईजी रहे एसडी पांडे ने सोमवार को हल्द्वानी में पदभार ग्रहण कर लिया है। सीआरपीएफ ग्रुप केंद्र पहुंचते ही उन्होंने कहा, पुलिस-प्रशासन के साथ मिलकर सीआरपीएप शहर की सुरक्षा करेगी। इसके साथ सेवारत और सेवानिवृत्त जवानों का हित उनकी प्राथमिकता सूची में है।  

ग्रुप केंद्र में वार्ता के दौरान उन्होंने कहा, जवानों की सीधे अधिकारियों तक पहुंच न होने की वजह से जवानों की समस्या हल नहीं हो पाती। यहां आकर सबसे पहले जवान और अफसर के बीच की इस दूरी को खत्म किया जाएगा। जब सीधे अफसर तक शिकायत पहुंचेगी तो समाधान भी तत्काल होगा। 

उन्होंने कहा, अकसर शहर की सुरक्षा के मद्देनजर अर्द्धसैनिक बल की आवश्यकता होती है। ऐसे में सीरआपीएफ हर कदम पुलिस और प्रशासन के साथ रहेगी। हालांकि उन्होंने यह भी कहाकि कुमाऊं में अपराध का ग्राफ बेहद कम है और यह सभी के लिए अच्छी बात है।

यह भी पढ़ें-  हल्द्वानी: सरकारी लाभ लेने के लिए गोशालाओं का पंजीकरण अनिवार्य