अल्पसंख्यक मुस्लिम समाज खुलेमन से कर रहा भाजपा को वोट : दानिश आजाद अंसारी

अल्पसंख्यक मुस्लिम समाज खुलेमन से कर रहा भाजपा को वोट : दानिश आजाद अंसारी

लखनऊ, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश की हमारी डबल इंजन की सरकार पर जन जन को पूरा भरोसा है, खासतौर पर निकाय चुनाव के परिणाम ने यह साफ बता दिया कि अल्पसंख्यक मुस्लिम समाज भी अब खुले मन के साथ भाजपा को वोट कर रहा है। यह कहना है प्रदेश सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री दानिश आजाद अंसारी का। वह सोमवार को भाजपा प्रदेश कार्यालय पर आयोजित अल्पसंख्यक मोर्चा की बैठक को संबोधित कर रहे थे।

दरअसल, सोमवार को भाजपा प्रदेश कार्यालय पर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा की बैठक हुई। जिसमें 30 मई से 30 जून तक होने वाले पार्टी के महा जनसंपर्क अभियान की चर्चा हुई। महा जनसंपर्क अभियान के तहत होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों की चर्चा करते हुए राज्यमंत्री दानिश आजाद अंसारी ने कहा कि आज हर जाति धर्म मजहब के लोगों को हमारी सरकार की कल्याणकारी नीतियों और योजनाओं का सीधा लाभ मिल रहा है और हमें पूरी ईमानदारी से मोदी और योगी के इरादों को जन जन तक पहुंचाने का काम करना है। बैठक में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कुंवर बासित अली व प्रदेश भर से आए पदाधिकारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : UP MLC Election : विधान परिषद चुनाव में दोपहत तीन बजे तक 396 विधायकों ने डाले वोट

 
 

ताजा समाचार

संजय राउत का आरोप, प्रधानमंत्री मोदी भगवान राम के नाम पर वोट मांगेंगे...लेकिन विकास और महंगाई पर नहीं बोलेंगे
गुजरात में लोकसभा चुनाव लड़ रहे 35 मुस्लिम उम्मीदवारों में से कांग्रेस ने एक को भी टिकट नहीं दिया
UPSSSC Recruitment 2024: बंपर वैकेंसी के लिए खुल गया रजिस्ट्रेशन लिंक, ऐसे करें आवेदन
प्रधानमंत्री मोदी के आशीर्वाद के लिए मैं उनकी आभारी हूं : राजग की सबसे युवा उम्मीदवार शांभवी चौधरी
बहराइच: एसएसबी और पुलिस जवानों स्मैक के साथ तस्कर को किया गिरफ्तार
लखनऊ में बड़ा हादसा, कंटेनर का टायर बदल रहे परिचालक की दबकर मौत-ट्रक के ड्राइवर और खलासी की भी गई जान