अल्पसंख्यक मुस्लिम समाज खुलेमन से कर रहा भाजपा को वोट : दानिश आजाद अंसारी

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

लखनऊ, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश की हमारी डबल इंजन की सरकार पर जन जन को पूरा भरोसा है, खासतौर पर निकाय चुनाव के परिणाम ने यह साफ बता दिया कि अल्पसंख्यक मुस्लिम समाज भी अब खुले मन के साथ भाजपा को वोट कर रहा है। यह कहना है प्रदेश सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री दानिश आजाद अंसारी का। वह सोमवार को भाजपा प्रदेश कार्यालय पर आयोजित अल्पसंख्यक मोर्चा की बैठक को संबोधित कर रहे थे।

दरअसल, सोमवार को भाजपा प्रदेश कार्यालय पर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा की बैठक हुई। जिसमें 30 मई से 30 जून तक होने वाले पार्टी के महा जनसंपर्क अभियान की चर्चा हुई। महा जनसंपर्क अभियान के तहत होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों की चर्चा करते हुए राज्यमंत्री दानिश आजाद अंसारी ने कहा कि आज हर जाति धर्म मजहब के लोगों को हमारी सरकार की कल्याणकारी नीतियों और योजनाओं का सीधा लाभ मिल रहा है और हमें पूरी ईमानदारी से मोदी और योगी के इरादों को जन जन तक पहुंचाने का काम करना है। बैठक में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कुंवर बासित अली व प्रदेश भर से आए पदाधिकारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : UP MLC Election : विधान परिषद चुनाव में दोपहत तीन बजे तक 396 विधायकों ने डाले वोट

 
 

संबंधित समाचार