हल्द्वानी: गोद में लिए बच्चे संग टेंपो से गिरकर महिला की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Shweta Kalakoti
On

बच्चे को गोद में लेकर टेंपो की अगली सीट पर बैठी थी महिला

हादसे में बच्चा भी घायल, फिलहाल बच्चा खतरे से बाहर

हल्द्वानी, अमृत विचार। बच्चे को गोद में लेकर टेंपो के अगले हिस्से में बैठी महिला चलते टेंपो से बच्चे समेत सड़क पर गिर गई। हादसे में दोनों घायल हुए और दोनों को एसटीएच में भर्ती कराया गया, जहां महिला की मौत हो गई। जबकि बच्चे की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। 

पुलिस के मुताबिक लाइन नंबर 18 बनभूलपुरा निवासी नसरीन (38) अपने बच्चे को लेकर किसी काम के सिलसिले में गौलापार गई थी। घर वापसी के लिए वह गौलापार से एक टेंपो में सवार हुई और टेंपो के अगले हिस्से में बैठ गई। बच्ची नसरीन की गोद में थी।

बताया जाता है कि टेंपो अभी कुछ ही दूर गया था कि तभी अचानक नसरीन बच्चे के साथ चलते टेंपो से सड़क पर गिर गई और बुरी तरह लहूलुहान हो गई। आनन-फानन में उसे उपचार के लिए एसटीएच ले जाया गया। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस का कहना है कि तहरीर मिलते ही केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। 

 

संबंधित समाचार