बरेली: पत्नी को बहला-फुसलाकर ले गया दूसरे समुदाय का युवक, पीड़ित पति ने लगाई गुहार
बरेली, अमृत विचार। एक युवक का आरोप है कि वह शादी हॉल में नौकरी करता है। वह 27 मई को दोपहर को काम करने शादी हॉल में गया हुआ था। इस दौरान बिथरी चैनुर निवासी युवक उसकी पत्नी को बहला फुसला कर अपने साथ ले गया। पीड़ित ने इस मामले की शिकायत एसएसपी से करते हुए न्याय की गुहार लगाई है।
बता दें, थाना किला के बाकरगंज में रहने वाले युवक ने बताया कि 27 मई को वह काम से गया हुआ था। इस दौरान बिथरी चैनपुर के गांव कलारी में रहने वाला युवक उसके घर आया और उकी पत्नी को बहला-फुसला कर भगा कर ले गया।
उसकी पत्नी के साथ ही वह घर में रखे दस हजार रुपये, सोने की चेन, जेवरात आदि ले गया। पीड़ित जब अपने घर वापस आया तो पड़ोसियों ने बताया कि तुम्हारी पत्नी दूसरे समुदाय के युवक के साथ चली गई। पीड़ित ने इस मामले में एसएसपी से शिकायत कर अपनी पत्नी को बरामद करने की गुहार लगाई है।
यह भी पढ़ें- बरेली: तमंचे के साथ नगर निगम कर्मचारी का बेटा गिरफ्तार, बोला- छोड़ दो नहीं तो जहर खाकर दे दूंगा जान
