बहराइच : डॉक्टर रघुनंदन को मिली एमसीएच की डिग्री, बढ़ाया जिले का मान

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

बहराइच, अमृत विचार। जिले के सिपहिया प्यूली गांव निवासी डॉक्टर रघुनंदन ने एमसीएच की डिग्री हासिल की है। इससे परिवार के साथ साथियों में हर्ष है। 

महसी क्षेत्र के सिपहिया प्यूली निवासी डॉ. रघुनन्दन दीक्षित ने चिकित्सा जगत की सर्वोच्च डिग्री  M. CH के लिए हुई प्रवेश परीक्षा में ऑल इण्डिया सेकेण्ड रैंक हासिल कर जिले का नाम रोशन किया | डॉ. रघुनन्दन ने एम्स नई दिल्ली से ही एमबीबीएस किया तथा अक्टूबर, 2022 में एमएस (जनरल सर्जरी ) की डिग्री हासिल की थी तथा वर्तमान में एम्स नई दिल्ली में सर्जरी विभाग में कार्यरत हैं । उल्लेखनीय है कि विलक्षण प्रतिभा के धनी रघुनन्दन  की पीजी में आल इण्डिया रैंक 4 थी । इस सफलता का श्रेय उन्होंने अपने माता -पिता एवं गुरुजनों को दिया है।

ये भी पढ़ें - सुल्तानपुर : गोमती नदी में डूबने से दो लोगों की मौत

संबंधित समाचार