शक्तिफार्मः अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई स्कूटी, तीन भाई घायल, एक की हालत गंभीर

Amrit Vichar Network
Published By Shobhit Singh
On

शक्तिफार्म, अमृत विचार। शक्ति फार्म-सिरसा मार्ग पर एक स्कूटी के पेड़ से टकराने से तीन युवक घायल हो गए। तीनों को 108 वाहन से उपचार के लिए सितारगंज के निजी अस्पताल में पहुंचाया गया। स्कूटी चला रहे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। अन्य दोनों को भी चोटें आई हैं।

जानकारी के अनुसार, रुद्रपुर खेड़ा निवासी रोशन पाल 18 वर्ष अपने भाई रोहित व चचेरे भाई देव के साथ शक्ति फार्म के बसगर में एक शादी समारोह मे शामिल होने आया था। मंगलवार सुबह करीब 6:30 बजे रोशन पाल अपने दोनों भाइयों के साथ स्कूटी से वापस रुद्रपुर जा रहा था। इस दौरान शक्ति फार्म-सिरसा मार्ग में स्कूटी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े पेड़ से जा टकराई। 

जिससे स्कूटी चला रहे रोशन पाल गंभीर रूप से घायल हो गए। जबकि उसके दोनों भाइयों को भी चोटें आई हैं। सूचना पर शक्तिफार्म निवासी रिश्तेदार ने तीनों को 108 वाहन से सितारगंज के निजी अस्पताल में इलाज के लिए ले ले गए हैं।

यह भी पढ़ें- Kashipur News: वन रैंक-वन पेंशन की विसंगतियों के खिलाफ पूर्व सैनिकों ने निकाला मार्च