हल्द्वानीः बाइक स्क्वायड टीम ने किए दो हजार से अधिक चालान, 15 अप्रैल से अभी तक वसूले 12.66 लाख रुपये

Amrit Vichar Network
Published By Shobhit Singh
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। बिना हेलमेट दोपहिया वाहन चलाने, बिना सीट बेल्ट वाहन चलाने और दोपहिया वाहनों में ट्रिपलिंग करने और अन्य सड़क सुरक्षा नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध परिवहन विभाग प्रवर्तन की बाइक स्क्वायड टीम सख्त कार्रवाई कर रही है। अप्रैल में नियुक्त की गई बाइक स्क्वायड की टीम ने अभी तक दो हजार से अधिक चालान किए हैं। बाइक स्क्वायड की टीम में हल्द्वानी उपसंभाग में 4 स्क्वायड टीमों का गठन किया था। जिन्होंने 15 अप्रैल से अभी तक 657 चालान किए हैं। 

रूद्रपुर उपसंभाग में तीन टीमें हैं जिनके द्वारा 706 चालान, काशीपुर में 2 टीमें, 268 चालान, रामनगर में 1 टीम, 182 चालान तथा टनकपुर में 1 टीम है जिसने 393 चालान किए हैं। एक टीम में परिवहन विभाग प्रवर्तन के दो सिपाही शामिल हैं। किए गए कुल 2206 चालानों से 12.66 लाख रुपये वसूले गए हैं। इनमें ऑनलाइन तथा ऑफलाइन दोनों चालान शामिल हैं। 

आरटीओ प्रवर्तन नंद किशोर ने बताया कि बाइक स्क्वायड टीमों की तरफ से लगातार जगह - जगह पर सड़क सुरक्षा और यातायात से जुड़े नियमों जैसे बिना हेलमेट दोपहिया वाहन चलाने, ट्रिपल राइडिंग, बिना सीट बेल्ट वाहन चलाने और अन्य सड़क सुरक्षा तथा यातायात से संबंधित नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध विशेष प्रवर्तन कार्यवाही की जा रही है। नंद किशोर ने बताया कि समय - समय पर इनकी समीक्षा भी की जाएगी। 

यह भी पढ़ें- रुद्रपुरः पेंशन धारकों के लिए खुशखबरी, अब तिमाही नहीं हर महीने मिलेगी पेंशन

संबंधित समाचार