लखनऊ : निदेशक ने मांगा खंड शिक्षा अधिकारियों का ब्योरा

Amrit Vichar Network
Published By Pradumn Upadhyay
On

अमृत विचार, लखनऊ । बेसिक शिक्षा निदेशक ने बुधवार को सभी मण्डलीय संयुक्त शिक्षा निदेशकों से लेकर सभी सहायक शिक्षा निदेशकों व बेसिक शिक्षा अधिकारियों से उनके कार्यक्षेत्र के तहत आने वाले खण्ड शिक्षा अधिकारियों के स्वीकृत कार्यरत एवं रिक्त पदों का ब्यौरा मांगा है।

सभी संबंधित अधिकारियों के नाम जारी सर्कुलर में बेसिक शिक्षा निदेशक ने कहा है कि शासन एवं स्कूल शिक्षा महानिदेशक की ओर से खण्ड शिक्षा अधिकारियों के स्वीकृत पदों से लेकर वर्तमान में कितने कार्यरत हैं और इनके कितने पद रिक्त हैं इसकी जानकारी मांगी गई है।

ये भी पढ़ें - लखनऊ : चेकिंग के दौरान अवर अभियंता घायल, हाल-चाल जानने पहुंचे एमडी

संबंधित समाचार