राजस्थान: 5 लाख से ज्यादा परिवारों ने कामधेनु बीमा योजना के लिए कराया रजिस्ट्रेशन

राजस्थान: 5 लाख से ज्यादा परिवारों ने कामधेनु बीमा योजना के लिए कराया रजिस्ट्रेशन

जयपुर। राजस्थान सरकार द्वारा चलाई गई मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना के तहत जयपुर में आयोजित महंगाई राहत कैंप में 5 लाख से ज्यादा परिवारों ने मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना में रजिस्ट्रेशन करवा लिया है। जिला कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि बुधवार को 76 हजार 949 गारंटी कार्ड जारी किये गए। 

जिसमें से अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना के तहत 11 हजार 63, मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना में 15 हजार 783, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में 15 हजार 783, मुख्यमंत्री निःशुल्क कृषि बिजली योजना में 1 हजार 57, मुख्यमंत्री निःशुल्क घरेलू बिजली योजना में 8 हजार 502 लाभार्थियों को गारंटी कार्ड जारी हुए हैं। वहीं,मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना में 14 हजार 424, इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना में 2 हजार 629, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में 4 हजार 456, महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना में 3 हजार 81, इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना में 171 लाभार्थियों ने पंजीकरण कराया गया हैं। 

ये भी पढे़ं- जम्मू-कश्मीर: बीएसएफ ने संदिग्ध पाकिस्तानी घुसपैठिए को किया ढेर