हरदोई : वैष्णो देवी में मृत श्रद्धालुओं के परिजनों के लिए रेलवे ने करवाई विशेष व्यवस्था 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

हरदोई, अमृत विचार। बीते मंगलवार को वैष्णो देवी यात्रा के दौरान सड़क दुर्घटना में मारे गए लोगों के परिजनों को हरदोई रेलवे स्टेशन पर भोजन कराने और शवों को सुरक्षित रखने के लिए बर्फ की सिल्लियां ट्रेन में रखवाए जाने के निर्देश रेलवे के अधिकारियों ने हरदोई रेलवे स्टेशन मास्टर को दिए हैं। उच्चाधिकारियों के आदेश मिलने के बाद रेलवे स्टेशन पर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं, लोहित एक्सप्रेस से मृतकों के शव उनके निवास स्थान पहुंचाया जा रहे हैं।

बताते चलें कि मंगलवार को अमृतसर से कटरा जा रही प्राइवेट बस के अनियंत्रित होकर 50 फीट खाई में गिर जाने से बिहार के दस लोगो की मौत हो गई थी। रेल प्रशासन ने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्ति करते हुए शवों को उनके घर तक पहुँचाने के लिए ट्रेनों में एक लगेज कोच दिया है। रेल प्रशासन ट्रेन से जा रहे शवों की लगातार निगरानी भी कर रहा है। दोपहर को ट्रेन को हरदोई स्टेशन पर पहुँचना है उससे पुर्व स्थानीय रेल प्रशासन तैयारियों में जुट गया है। 

ये भी पढ़ें -भदोही पुलिस ने विजय मिश्रा की संपत्ति पर चस्पा किया नोटिस, करोड़ों रुपये आंकी जा रही कीमत  

संबंधित समाचार