लखनऊ: दबंगों ने युवक को कार से कुचलने की कोशिश, सीसीटीवी फुटेज में घटना हुई कैद, जानें मामला
कार्यालय संवाददाता, लखनऊ। गुड़म्बा थानाक्षेत्र अन्तर्गत सोमवार रात 09:30 बजे कार सवार दबंगों ने एक युवक को कुचलने का प्रयास किया। विरोध किए जाने पर दबंग पीड़ित पर हमला कर घटनास्थल से भाग निकले। हालांकि दबंगों की करतूत पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। इसके बाद पीड़ित ने दबंगों के खिलाफ गुडम्बा में लिखित शिकायत देते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है।
अलीगंज थानाक्षेत्र के शिवलोक त्रिवेणीनगर थर्ड निवासी रंजीत सिंह राठौर ने बताया कि सोमवार रात वह गुड़म्बा स्थित ग्लोन मेजिकल्स के पास किसी से मिलने पहुंचे थे। इसी बीच दबंगों ने उन्हें अकेला देख कार से कुचलने का प्रयास किया। विरोध किए जाने पर आरोपित हाथपाई कर उतारू हो गए। बीच-बचाव के दौरान दबंगों ने रंजीत के वजनदार हथियार से वार कर लहूलुहान कर दिया। इसके बाद आरोपित पीड़ित को धमकाते हुए वहां से भाग निकले।
पीड़ित ने बताया कि मारपीट की घटना एक सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई। जिसका वीडियो उनके पास सुरक्षित है। इसके बाद पीड़ित ने गुड़म्बा थाने में लिखित शिकायत देते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है। गुड़म्बा थाना प्रभारी नितिश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामला दर्ज किया गया है। फिलहाल नंबर प्लेट को ट्रेस कर गाड़ी मालिक का पता लगाया जा रहा है।
यह भी पढ़ें:-लखनऊ: बेटी के पैदा होने पर विवाहिता को घर से निकाला, ठाकुरगंज थाने में महिला ने दर्ज कराई रिपोर्ट
