Thailand Open : लक्ष्य सेन थाईलैंड ओपन के सेमीफाइनल में, किरण जॉर्ज हारे 

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

बैंकॉक। भारत के स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन ने शुक्रवार को यहां पुरुष एकल में मलेशिया के लियोंग जुन हाओ पर सीधे गेम में जीत से थाईलैंड ओपन सुपर 500 टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

अल्मोड़ा के 21 साल के खिलाड़ी ने क्वार्टरफाइनल में मलेशिया के क्वालीफायर को 21-19, 21-11 से हराया। इस जीत से वह इस सत्र में पहली बार अंतिम चार में पहुंचे। वह इंडोनेशिया मास्टर्स में क्वार्टरफाइनल में हार गये थे। 

अब सेमीफाइनल में सेन का सामना चीन के पांचवें वरीय लु गुआंग जु और थाईलैंड के दूसरे वरीय कुनलावुत वितिदसर्ण के बीच होने वाले मैच के विजेता से होगा। वहीं एक अन्य पुरुष एकल मैच में किरण जॉर्ज का सफर फ्रांस के टोमा जूनियर पोपोव से 16-21, 17-21 से हारकर समाप्त हो गया।

ये भी पढ़ें :  WTC 2023 Final : नाथन लियोन ने कहा- भारत के खिलाफ डब्ल्यूटीसी फाइनल हमारा ग्रैंड फाइनल है

 

संबंधित समाचार