किच्छा: बिना सत्यापन रह रहे 25 लोगों के खिलाफ कार्रवाई

Amrit Vichar Network
Published By Shweta Kalakoti
On

किच्छा, अमृत विचार। पुलभट्टा थाना पुलिस ने बिना सत्यापन एवं बिना आईडी के क्षेत्र में निवास कर रहे 25 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने पकड़े गए सभी लोगों को थाना परिसर लाकर उनके खिलाफ पुलिस एक्ट के तहत कार्यवाही शुरू कर दी है। 

पुलिस क्षेत्राधिकारी ओम प्रकाश शर्मा के दिशा निर्देशन में पुलभट्टा थाना पुलिस की टीम द्वारा थाना अंतर्गत क्षेत्र में सत्यापन की कार्यवाही की जा रही है। थाना अध्यक्ष कमलेश भट्ट के नेतृत्व में पुलिस टीम अन्य प्रदेशों से बिना सत्यापन के निवास कर रहे लोगों के विरुद्ध अभियान चलाया।

इस दौरान पुलिस ने ग्राम सिरौली कला एवं नई आबादी क्षेत्र में 80 लोगों के निवास पर पहुंचकर सत्यापन किया और सत्यापन के बिना अन्य क्षेत्रों से आकर निवास कर रहे 25 लोगों को हिरासत में ले लिया।

थाना अध्यक्ष भट्ट ने बताया कि  अन्य प्रदेशों के अपराधी एवं अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों द्वारा किराए पर भवन एवं दुकान लेने के बाद क्षेत्र में आपराधिक घटना को अंजाम देकर क्षेत्र से फरार होने का मामला प्रकाश में आने तथा अन्य प्रदेशों में आपराधिक वारदात को अंजाम देकर क्षेत्र में पनाह लेने सहित कई बिंदुओं के दृष्टिगत यह अभियान चलाया जा रहा है।

उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि जनता को स्वयं जागरूक एवं सचेत रहकर अपने आसपास निवास कर रहे अपराधी किस्म के लोगों की पुलिस को गोपनीय जानकारी देकर पुलिस की मदद करनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि कोई भी अपराधी किस्म का व्यक्ति किराए पर भवन लेने के बाद अपराधिक घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो सकता है इसीलिए किरायेदारों का सत्यापन अनिवार्य रूप से किया जाना चाहिए। अन्यथा भवन स्वामी के खिलाफ भी कार्यवाही की जाएगी।  

 

संबंधित समाचार