संत कबीर नगर : अवैध पिस्टल के साथ युवक गिरफ्तार, किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में था युवक

Amrit Vichar Network
Published By Pradumn Upadhyay
On

अमृत विचार, संत कबीर नगर । बखिरा पुलिस ने शुक्रवार की सुबह मुखबिर की सूचना पर अवैध पिस्टल और दो जिंदा कारतूस के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष श्याम मोहन ने बताया कि शुक्रवार की सुबह मुखबिर ने सूचना दिया कि थानाक्षेत्र के ग्राम सांगठ के पास अवैध असलहे के साथ एक शातिर युवक मौजूद है और वह किसी आपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक में है। सूचना को गम्भीरता से लेते हुए मौके पर पहुंच कर घेराबंदी करते हुए एक संदिग्ध युवक को पकड़ा गया। तलाशी में उसके पास से 32 बोर की एक अवैध पिस्टल और दो जिंदा कारतूस बरामद हुई है।

5468

पूछताछ में युवक ने अपना नाम सुनील कुमार पुत्र रामसूरत निवासी ग्राम कुक्करडांड़ थाना बखिरा बताया है। उक्त युवक के खिलाफ मुकदमा अपराध संख्या 166/2023 की धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा कायम कर आरोपी युवक को जेल/न्यायालय भेज दिया गया है।

ये भी पढ़ें - अयोध्या : महंत नृत्यगोपाल दास के 85वें जन्मोत्सव पर आयोजित संत सम्मेलन में जुटे देशभर के साधु-संत

संबंधित समाचार