अयोध्या : महंत नृत्यगोपाल दास के 85वें जन्मोत्सव पर आयोजित संत सम्मेलन में जुटे देशभर के साधु-संत

Amrit Vichar Network
Published By Pradumn Upadhyay
On

अमृत विचार, अयोध्या । श्रीरामजन्मभूमि ती‌र्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष और मणिरामदास की छावनी के महंत नृत्यगोपाल दास के 85 वें जन्मोत्सव के मौके पर आयोजित संत सम्मेलन में देश-विदेश के संतों का समागम हुआ। इस दौरान संतों ने महंत नृत्य गोपाल दास के द्वारा रामलला को विराजमान कराए जाने की बात कही तो वहीं राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव ने मंदिर निर्माण की विस्तृत जानकारी संतों को दी।

श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष गोविंद देव गिरि ने कहा कि सनातन परंपरा के संरक्षण व हिंदुत्व के जागरण के लिए एकजुट होना होगा। उनकी उपस्थिति में राममंदिर बन रहा है। भगवान श्री कृष्ण  का मंदिर भी बन जाए यही हम सभी चाहते हैं। नेपाल से पधारे जगद्गुरू कृष्ण दास ने कहा कि देश ही नहीं विदेशों में भी हिंदू जागरण का काम महंत नृत्यगोपाल दास ने किया है। अखिल भारतीय संत समिति के महामंत्री जीतेंद्रानंद सरस्वती ने कहा कि राममं‌‌दिर निर्माण राष्ट्रमंदिर निर्माण की ईंट है।

6789

राममंदिर निर्माण के साथ-साथ काशी के ज्ञानवापी के उद्धार का भी मार्ग प्रशस्त हो रहा है। ‌हिंदुस्तान की अर्थव्यवस्था में मंदिरों का भी बड़ा योगदान है। संत-धर्माचार्यों ने आस्था के साथ देश को व्यवस्था भी दी है। रामजन्मभूमि में जैसे-जैसे एक-एक ईंट रखी जा रही है, वैसे-वैसे राष्ट्रमंदिर की नींव ऊंची होती जा रही है। युगपुरुष स्वामी परमानंद ने कहा कि राममंदिर निर्माण से राष्ट्रमंदिर निर्माण की नींव पड़ रही है। महंत नृत्यगोपाल दास के कर कमलों से ही राममंदिर का उद्घाटन हो ऐसी संत समाज की इच्छा है। रैवासा पीठाधीश्वर जगद्गुरू राघवाचार्य ने कहा महंत नृत्यगोपाल दास ने आजीवन सनातन संस्कृति का पताका लहराने का काम किया है, वह सदैव प्रेरक रहे हैं और रहेंगे।

संत सम्मेलन की अध्यक्षता अखिल भारतीय संत समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष अविचल दास ने की। संचालन महंत डॉ.रामानंद दास ने किया। सम्मेलन में जगद्गुरू विश्वेश प्रसन्न तीर्थ, जगद्गुरू ज्ञानानंद तीर्थ, संत समिति के निदेशक स्वामी ज्ञानदेव, महामंडलेश्वर विष्णु दास हरिद्वार, गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद मथुरा, महंत सुुतीक्ष्ण दास, महामंडलेश्वर हरिशंकर दास जयपुर, जगद्गुरू विश्वेश प्रपन्नाचार्य, महामंडलेश्वर नवल किशोर दास दिल्ली, ज्ञानी गुरुजीत सिंह, बलराम दास वृंदावन, महंत सुरेश दास, अधिकारी राजकुमार दास, महंत विवेक आचारी, सांसद लल्लू सिंह, सांसद बृजभूषण शरण सिंह, विहिप के संयुक्त महामंत्री कोटेश्वर शर्मा, पूर्व उपाध्यक्ष ओम प्रकाश सिंहल, अखिल भारतीय धमार्चार्य प्रमुख विहिप अशोक तिवारी, पूर्व मंत्री जयभान सिह पवैया राजस्थान सहित हजारों की संख्या में भक्त मौजूद रहे।

7896

2 वर्ष के बाद 161 फुट ऊंचे शिखर पर फहराया जाएगा पताका : चंपतराय

श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्यगोपाल दास के जन्मोत्सव समारोह में शुक्रवार को ट्रस्ट के महासचिव चपंत राय ने कहा कि जनवरी में रामलला नए गर्भगृह में विराजमान हो जाएंगे। तीन मंजिला मं‌दिर के प्रथम तल पर रामदरबार की स्थापना होगी, जबकि दूसरे तल को खाली छोड़ा जाएगा। और अगले 2 वर्ष में ऊंचे शिखर को तैयार कर पताका फहराया जाएगा। मंदिर के चारों ओर आयताकार दीवार (परकोटा) बनाया जा रहा है। परकोटा 14 फीट चौड़ा व 800 मीटर लंबा है। परकोटे के चारों कोने पर भगवान सूर्य, माता भगवती, गणपति व शंकर के मंदिर स्थापित होंगे। गर्भगृह में भगवान विष्णु के रूप में श्रीरामलला की स्थापना होगी। मंदिर के उत्तर व दक्षिण में भी हनुमान व अन्नपूर्णा का मंदिर स्थापित होगा। चंपत राय ने बताया कि बिजली के लिए पावर स्टेशन की स्थापना की जा रही है। परिसर में हर रोज करीब दो लाख लीटर पेयजल की आवश्यकता होगी। अग्निशमन केंद्र की स्थापना की जा रही है। भक्तों की सुविधा के लिए 25 हजार की क्षमता वाला सुविधा केंद्र बनाया जा रहा है।

प्रधानमंत्री को भी रामलला की मूर्ति करेंगे भेंट : मूर्तिकार

रामलला की मूर्ति को तैयार कर रहे मूर्तिकार सत्यनारायण पांडेय ने कहा कि सभी प्रमुख संत जो राम मंदिर आंदोलन के सहभागी रहे हैं उनको रामलला की एक मूर्ति भेंट करेंगे। लगभग 108 संतों को मूर्ति भेंट की जानी है जिसमें महंत नृत्य गोपाल दास को 11 वीं मूर्ति भेंट की गई है। इसके पूर्व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी मूर्ति भेंट की जा चुकी है और आगे देश के प्रधानमंत्री को भी एक मूर्ति भेंट करने की इच्छा है।

4585

ये भी पढ़ें - अयोध्या : एक कार्यक्रम में गोरखपुर जा रहे वन राज्यमंत्री अरुण सक्सेना छात्रा के घर पहुंचे, दुख की घड़ी में परिजनों को ढांढस बंधाया

संबंधित समाचार