अयोध्या : एक कार्यक्रम में गोरखपुर जा रहे वन राज्यमंत्री अरुण सक्सेना छात्रा के घर पहुंचे, दुख की घड़ी में परिजनों को ढांढस बंधाया

Amrit Vichar Network
Published By Pradumn Upadhyay
On

अमृत विचार, अयोध्या । सनबीम स्कूल में 10वीं की छात्रा की मौत की गुत्थी अभी पूरी तरह सुलझी नहीं है। एसआईटी लगातार स्कूल पहुंचकर स्टाफ व बच्चों के बयान दर्ज कर रही है। वहीं छात्रा के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। शुक्रवार को छात्रा के परिजनों से मुलाकात करने के लिए वन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) अरुण सक्सेना उनके घर पहुंचे। गोरखपुर में एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जा रहे अरुण सक्सेना छात्रा के घर पहुंचे और दुख की घड़ी में परिजनों को ढांढस बंधाया। उन्होंने कहा आरोपी चाहे जो भी हों उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाएगी।

गुरुवार रात मामले में एक और रिपोर्ट आई है, जिसमें छात्रा के साथ दुष्कर्म की पुष्टि नहीं हुई है। घटनास्थल की फॉरेंसिक रिपोर्ट, छात्रा के शव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट और स्लाइड रिपोर्ट के आधार पर मेडिकोलीगल सेल की रिपोर्ट में भी दुष्कर्म का खुलासा नहीं हुआ है। गौरतलब है कि 26 मई को शहर से सटे कैंट थाना क्षेत्र के पलिया शाहबादी स्थित सनबीम स्कूल की छत से छात्रा की गिरकर मौत हो गई थी। स्कूल प्रशासन ने पहले झूले से छात्रा के गिरने की बात बताई थी, लेकिन बाद में स्कूल की सीसीटीवी फुटेज आने के बाद सारा मामला खुल गया था। इसके बाद पुलिस ने स्कूल के प्रबंधक बृजेश यादव, प्रिंसिपल रश्मि भाटिया और गेम टीचर अभिषेक कनौजिया पर संगीन धाराओं में मामला दर्ज किया था।

ये भी पढ़ें - अयोध्या : अटल इंडस्ट्रियल इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन के तहत अपग्रेडेशन के लिए प्रक्रिया शुरू

संबंधित समाचार