अयोध्या : अटल इंडस्ट्रियल इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन के तहत अपग्रेडेशन के लिए प्रक्रिया शुरू
अमृत विचार, अयोध्या । कई लाख का औद्योगिक निवेश आकर्षित करने के बाद उत्तर प्रदेश राज्य में औद्योगिक विकास प्राधिकरण ने औद्योगिक क्षेत्र में अवस्थापना सुविधाओं को लक-दक करने की कवायद शुरू कर दी है। परिक्षेत्र के अयोध्या और अमेठी स्थित औद्योगिक क्षेत्रो में अटल इंडस्ट्रियल इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन के तहत इलेक्ट्रिकल सिस्टम और स्ट्रीट लाइट को उन्नत किया जाएगा। जिसके लिए यूपीसीडा ने प्रक्रिया शुरू कर दी है।
गौरतलब है कि यूपीसीडा के औद्योगिक क्षेत्रों के उन्नयन के लिए प्रदेश सरकार ने वित्तीय वर्ष 2022-23 में पूर्वांचल के लिए 74.46 करोड़ समेत प्रदेश में 456 करोड़ और अटल औद्योगिक अवस्थापना मिशन के तहत 25 करोड़ की राशि स्वीकृत की है। योजना के तहत औद्योगिक क्षेत्रों में कार्यालय भवनों, सामान्य सुविधा केंद्रों और प्रशासनिक भवनों को अपग्रेड किया जाना है, और औद्योगिक क्षेत्रों में कामगारों के अनुकूल माहौल तैयार करने के लिए प्रीफैब और प्री-कास्ट जैसी नवीन निर्माण तकनीकों का उपयोग कर औद्योगिक श्रमिकों, विशेष रूप से महिला श्रमिकों के लिए शयनगृह विकसित किया जाना है। वहीं अवस्थापना सुविधाओं के विकास के लिए सड़कों व नालियों का विकास, अनुरक्षण एवं सामान्य सुविधाओं-सेवाओं जैसे स्ट्रीट फर्नीचर, रोड साइनेज, दिशा बोर्ड, गाइड मैप, बाउंड्री वॉल, ठोस कचरा प्रबंधन और सार्वजनिक शौचालय ब्लॉक के निर्माण आदि का काम कराना है।
अयोध्या और अमेठी के दो-दो औद्योगिक क्षेत्रों में होना है कार्य
अयोध्या परिक्षेत्र के तहत अयोध्या में लखनऊ हाइवे पर मुमताजनगर क्षेत्र में यूपीसीडा की ओर से दो औद्योगिक क्षेत्र प्रथम और द्वितीय का संचालन किया जा रहा है, जबकि अमेठी जनपद में यूपीसीडा के पास टिकरिया और उतेलवा में इंडस्ट्रियल क्षेत्र संचालित है। इन औद्योगिक क्षेत्रों में विभिन्न प्रकार की छोटी और बड़ी औद्योगिक इकाइयां स्थापित हैं। समय-समय पर इंडियन इंडस्ट्रीज एसोशिएशन और फैक्ट्री संचालकों की ओर से औद्योगिक क्षेत्र में अवस्थापना सुविधाओं को दुरुस्त कराने की मांग होती रही है। प्रदेश सरकार की ओर से उद्योगों की स्थापना के लिए इन्वेस्टर्स के सफल आयोजन और भारी भरकम निवेश प्रस्ताव हासिल करने के बाद यूपीसीडा ने अयोध्या के दो और अमेठी के दो औद्योगिक क्षेत्रों में विद्युत् व्यवस्था और स्ट्रीट लाइट को व्यवस्थित करने के लिए कानपूर स्थित मुख्यालय ने प्रक्रिया शुरू कर दी है। अटल इंडस्ट्रियल इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन के तहत इन औद्योगिक क्षेत्रों में ऊर्जा कुशल एलईडी रौशनी व एलईडी हाईमास्ट का उन्नयन कराया जाएगा। प्रत्येक क्षेत्र के लिए 19 लाख 90 हजार 422 रूपये निर्धारित किया गया है।
यूपीसीडा के क्षेत्रीय प्रबंधक केएम श्रीवास्तव ने बताया कि अटल इंडस्ट्रियल इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन के तहत इलेक्ट्रिकल सिस्टम और स्ट्रीट लाइट अपग्रेडेशन के लिए कानपुर मुख्यालय ने टेंडर जारी किया है। चरणबद्ध ढंग से अन्य कार्य भी कराये जाएंगें।
ये भी पढ़ें - अयोध्या : नगर निकाय पाठशाला से लौट रहे भाजपा नेता हादसे का शिकार, गोरखपुर के क्षेत्रीय अध्यक्ष समेत तीन घायल
