अयोध्या : नगर निकाय पाठशाला से लौट रहे भाजपा नेता हादसे का शिकार, गोरखपुर के क्षेत्रीय अध्यक्ष समेत तीन घायल

Amrit Vichar Network
Published By Pradumn Upadhyay
On

अमृत विचार, अयोध्या । लखनऊ में आयोजित नगर निकाय के निर्वाचित प्रतिनिधियों की पाठशाला से वापस देवरिया जा रहे भाजपा नेता हाइवे पर हादसे का शिकार हो गए। जिला अस्पताल में उपचार के बाद तीनों को रेफर किया गया है। मामले की खबर पर डीएम-एसएसपी ने अस्पताल पहुंच हाल-चाल लिया।

बताया गया कि नगर निकाय के नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों की गुरुवार को लखनऊ के इंदिरा गाँधी प्रतिष्ठान में पाठशाला आयोजित की गई थी। पाठशाला के बाद देवरिया के रुद्रपुर की नगर पंचायत अध्यक्ष सुधा निगम तथा भाजपा गोरखपुर के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष छट्टी लाल निगम अपने सहयोगियों के साथ दो वाहन से वापस घर को जा रहे थे। इसी दौरान रात में हाइवे पर रौनाही थाना क्षेत्र में सत्ती चौरा के पास एक ट्रक ने स्कार्पियो को साइड मार दी। जिसके चलते वाहन सवार भाजपा के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष 35 वर्षीय छट्टी लाल निगम निवासी रुद्रपुर जिला देवरिया, 34 वर्षीय कुमार करन पुत्र बेचन प्रसाद निगम निवासी रुद्रपुर देवरिया और 45 वर्षीय दुर्गेश पुत्र स्व विश्वनाथ निवासी एकला मिश्रोलिया थाना रुद्रपुर जिला देवरिया घायल हो गए।

हालांकि रुद्रपुर चेयरमैन सुधा निगम सकुशल बंच गई। जिला अस्पताल प्रशासन ने बताया कि गुरुवार की रात 11 बजे इनका साथी अनिल कुमार सभी को लेकर जिला अस्पताल आया था। इमरजेंसी ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक वीरेंद्र वर्मा ने उपचार किया है। बाद में सभी को गोरखपुर मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया।

ये भी पढ़ें - बहराइच : नदी किनारे खुले में नित्यकर्म करने गए युवक के हाथ को मगरमच्छ ने चबाया, अब है अस्पताल में भर्ती

संबंधित समाचार