विलुप्त होती जा रही कुस्ती प्रतियोगिता को पुनर्स्थापित कराने का करुंगा हर सम्भव प्रयास-अजय शर्मा
अमृत विचार, संत कबीर नगर । जनपद मुख्यालय के चकदही बाग में शुक्रवार को विराट दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस मौके पर प्रदेश के कोने कोने से आए पहलवानों ने अपनी कुस्ती कला का भरपूर प्रदर्शन किया। आयोजन के मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य अजय कुमार शर्मा, विशिष्ट अतिथि सुबोध यादव और ग्राम प्रधान दिवाकर ने फीता काटकर प्रतियोगिता का शुभारंभ कराया।
अपने सम्बोधन में मुख्य अतिथि अजय कुमार शर्मा ने कहा कि कुस्ती गांव से जुड़ा हुआ खेल है। इसके अलावा अधिकांश खेल प्रतियोगिताएं शहरी क्षेत्रों में होती हैं। गांव की मिट्टी के अखाड़े का यह खेल धीरे धीरे विलुप्त होता जा रहा है। इसके पुनर्स्थापना के लिए मैं हर सम्भव प्रयास करुंगा। बेहतरीन आयोजन के लिए उन्होंने आयोजक राजन यादव को शाबाशी देते हुए कहा कि देश और प्रदेश के नामी गिरामी पहलवानों के साथ ही स्थानीय पहलवानों को इस प्रतियोगिता का हिस्सा बनाकर आपने बेहद सराहनीय कार्य किया है। प्रतियोगिता आयोजक को उन्होंने ग्यारह हजार रुपए की सहयोग राशि और विजेता पहलवानों को 5100 रुपए का पुरस्कार दिया। विशिष्ट अतिथि सुबोध यादव ने कहा कि कुस्ती एक ऐसा खेल है जिससे स्वस्थ शरीर के साथ ही स्वस्थ मस्तिष्क का भी निर्माण होता है। आपसी भाईचारे की भावना को मजबूत बनाने में खेल प्रतियोगिताओं का बहुत बड़ा योगदान है।

उन्होंने आयोजक को 5100 रुपए का सहयोग भी प्रदान की। इसके अलावा वरिष्ठ समाजसेवी अरविंद कुमार पाण्डेय ने 2100 और ग्राम प्रधान दिवाकर ने ग्यारह हजार रुपए का सहयोग दिया। आयोजक राजन यादव ने सभी के प्रति आभार ज्ञापित किया। प्रतियोगिता में सबसे बड़ी कुस्ती पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर के बीरेश उर्फ कुन्नू पहलवान और जितेन्द्र पहलवान महराजगंज के बीच हुई। 12 मिनट तक चली इस कुस्ती पर 10 हजार रुपए का इनाम घोषित था, लेकिन यह कुस्ती बराबरी पर छूटी। अजीत उर्फ देवा थापा नेपाल और अमित पहलवान बैरमपुर के बीच कांटे का मुकाबला हुआ और यह कुस्ती भी बराबरी पर छूटी। इसके बाद दूसरे मुकाबले में अजीत उर्फ देवा थापा ने संजीत चौधरी को आसमान दिखाकर दर्शकों की खूब वाहवाही बटोरी। दोपहर दो बजे शुरू हुई यह कुस्ती प्रतियोगिता देर शाम तक जारी थी। प्रतियोगिता में लगभग 32 जोड़ी पहलवानों ने अपनी कुस्ती कला का प्रदर्शन किया। अन्तर्राष्ट्रीय पहलवान बाबा केशव दास ने रेफरी की भूमिका निभाई। इस मौके पर हजारों दर्शकों की भीड़ ने पहलवानों की खूब हौसला अफजाई किया।
ये भी पढ़ें - संत कबीर नगर : अवैध पिस्टल के साथ युवक गिरफ्तार, किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में था युवक
