शाहजहांपुर: गुणवत्तापूर्ण कार्य कराने पर डीएम खुश, भूमि संरक्षण अधिकारी होंगे सम्मानित
शाहजहांपुर, अमृत विचार। डीएम उमेश प्रताप सिंह की अध्यक्षता में जिला भूमि एवं जल संरक्षण समिति की बैठक हुई। बैठक में डीएम ने भूमि की उर्वरता बनाये रखने, कटान को रोकने आदि विषयों पर भूमि संरक्षण विभाग के कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान किसानों से मिले फीडबैक पर डीएम ने सराहना की और जिला भूमि संरक्षण अधिकारी संतोष कुमार द्विवेदी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करने को कहा।
डीएम ने समीक्षा बैठक में पॉवर प्वाइंट प्रजेन्टेशन में भूमि संरक्षण द्वारा कराए गए समोच्च रेखीय बांध, मार्जिनल बांध, पेरीफेरल बांध, समतलीकरण के कार्यों का अवलोकन किया। किसानों ने बनायी गयी संरचनाओं को गुणवत्तापूर्ण. अत्यन्त उपयोगी एवं लाभप्रद बताया। डीएम ने भूमि संरक्षण अधिकारी (गोमती) संतोष कुमार द्विवेदी के निर्देशन में कराए गए भूमि संरक्षण के कार्यो की प्रशंसा की। कम बजट में उपयोगी और गुणवत्तापूर्ण कार्य कराने के लिए जिला भूमि संरक्षण अधिकारी को प्रशस्ति पत्र दिये जाने के निर्देश दिए।
कहा कि शासन द्वारा संचालित समस्त योजनाओं के विषय में किसानों को जानकारी दी जाए। बैठक में एजेंडा प्रस्तुत करते हुए जिला भूमि संरक्षण अधिकारी ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2022-23 में पं. दीन दयाल उपाध्याय किसान समृद्धि योजना में छह परियोजनाओं में 517.57 हेक्टेयर भौतिक लक्ष्यों की पूर्ति की गई है। वित्तीय वर्ष 2022-23 में प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना में पांच लघु खेत तालाब का निर्माण कराया गया। साथ ही विभिन्न योजनाओं से बीते साल 1200 से अधिक किसान लाभान्वित हुए। बैठक में ददरौल विधायक मानवेंद्र सिंह, पुवायां विधायक चेतराम, सीडीओ एसबी सिंह, ब्लाक प्रमुख मदनापुर महेशपाल सिंह, उप कृषि निदेशक धीरेन्द्र सिंह आदि मौजूद रहे।
ये भी पढे़ं- शाहजहांपुर: सीएम योगी ने किया भटपुरा रसूलपुर के प्रधान को सम्मानित, 11 लाख का दिया चेक
