शाहजहांपुर: सीएम योगी ने किया भटपुरा रसूलपुर के प्रधान को सम्मानित, 11 लाख का दिया चेक
विकास कार्यों में नंबर वन ग्राम पंचायत फिर हुई सम्मानित, जिले की अन्य चार ग्राम पंचायतों को भी मिला सम्मान
शाहजहांपुर, अमृत विचार। मुख्यमंत्री पंचायत प्रोत्साहन पुरस्कार योजना के लिए जिले से चयनित पांच सर्वश्रेष्ठ ग्राम पंचायतों के प्रधानों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को लखनऊ स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान के जुपिटर हाल में पुरस्कृत किया।
इस मौके पर सीएम योगी के साथ डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या और वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना भी मौजूद रहे। तीनों ने प्रथम पुरस्कार के लिए चयनित ब्लाक सिंधौली की ग्राम पंचायत भटपुरा रसूलपुर के प्रथान अनिल कुमार गुप्ता को 11 लाख रुपये की धनराशि और प्रमाण पत्र सौंपा। साथ ही उनके द्वारा कराए गए कार्यों की सराहना कर उनका उत्साहवर्धन किया।
बता दें कि प्रदेश के सभी जिलों से पांच-पांच ग्राम पंचायतें चुनी गईं, जिन्हें क्रमशः 11 लाख, नौ लाख, छह लाख, चार लाख और दो लाख का चेक देकर सम्मानित किया गया।
साथ ही ब्लाक ददरौल की ग्राम पंचायत बलेली को दूसरा, ब्लॉक भावलखेड़ा की डींगरपुर व रामापुर बरकतपुर को क्रमश: तीसरा व चौथा और ब्लाक कांट की ग्राम पंचायत कुर्रिया कलां को पांचवां स्थान मिला है। जिन्हें क्रमश: 9 लाख, छह लाख, चार लाख और दो लाख की धनराशि चेक के माध्यम से देते हुए प्रमाण पत्र भी सौंपा।
पुरस्कार पाने के बाद ग्राम प्रधान अनिल कुमार गुप्ता ने अमृत विचार को मोबाइल पर बताया कि पुरस्कार प्राप्त होने से एक नई ऊर्जा मिली है और मन और तेजी से विकास कार्य कराने के लिए प्रेरित हुआ है। गांव लौटकर शेष जो काम कराने हैं, उन्हे पूरा कराया जाएगा। विकास कार्यों को नई गति देने के साथ शहर को साफ-सुंदर बनाना उनकी प्राथमिकता में है।
ये भी पढ़ें- शाहजहांपुर: स्टेशन रोड से हटवाया अतिक्रमण, चबूतरे ढहाए-काउंटर किए जब्त
