हापुड़ : बसपा सुप्रीमो मायावती के भाई को जान से मारने की धमकी

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

हापुड़, अमृत विचार। बहुजन समाज पार्टी अध्यक्ष और यूपी की पूर्व सीएम मायावती के ममेरे भाई को जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। सिमरौली के रहने वाले अनिल कुमार ने आरोप लगाया है कि कुछ दिन पहले उसने थाना देहात क्षेत्र निवासी कुछ लोगों के साथ प्रापर्टी का व्यापार किया था। दोनों पक्षों के बीच व्यापार का पूरा लेन-देन हो चुका है। 31 मई को वहलोग पीड़ित के गांव में पहुंचे लेकिन, उस समय वह वहां मौजूद नहीं थे। इसके बाद आरोपी गांव के एक व्यक्ति की चाय की दुकान पर पहुंचे।

वहां पहुंचकर आरोपियों ने दुकान संचालक से उनके बारे में जानकारी ली। आरोपियों ने पीड़ित के लिए जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए गाली गलौज शुरू कर दी। उन्होंने दुकान संचालक से कहा कि अनिल कुमार ने उन्हें 30 लाख रुपए का फर्जी बैंक चेक दिया है। उन्होंने आरोप लगाया कि दुकान संचालक के सामने उन लोगों ने जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए अनिल को जान से मारने की धमकी दी।  पीड़ित ने थाने में शिकायत कर सुरक्षा की गुहार लगाई है। 

ये भी पढ़ें - प्रशासनिक सेवा परीक्षा की तैयारी कर रही युवती से मकान मालिक ने किया रेप का प्रयास

संबंधित समाचार