बिजनौर: जंगल में लकड़ी लेने गए युवक पर गुलदार ने किया हमला, गंभीर घायल

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

घायल युवक पवन, गुलदार को पकड़ने के लिए लगाया गया पिंजरा

नगीना/बिजनौर, अमृत विचार। जंगल में लकड़ी बीनने गए युवक पर गुलदार ने हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। शोर मचाने पर आसपास के लोग इकट्ठा हुए और उसे गुलदार के चुंगल से छुड़ाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाए, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद बिजनौर रेफर कर दिया।

 क्षेत्र के गांव तुखमापुर निवासी पवन कुमार (24) पुत्र सेवाराम शनिवार सुबह लगभग 10 बजे साइकिल से गांव धर्मोंवाला के जंगल में लकड़ी लेने के लिए गया था। जब वह एक नाले के पास लकड़ी बीन रहा था। तभी अचानक झाड़ियों से निकलकर गुलदार ने उस पर हमला कर दिया। गुलदार ने उसके सिर पर हमला किया तो उसने अपने लकड़ी बीनने की दरांती से गुलदार पर वार किया।

 शोर सुनकर आसपास के खेतों में काम कर रहे किसान उसकी ओर दौड़ पड़े और उसे घायल अवस्था में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाए। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद बिजनौर जिला चिकित्सालय को रेफर कर दिया। गुलदार के हमले से ग्रामीणों में दहशत फैल गई। तुखमापुर  निवासी दर्जनों ग्रामीण लाठी-डंडे  लेकर मौके पर पहुंचे। गुलदार को देखने का प्रयास किया। लेकिन, गुलदार जंगल की ओर भाग गया। हमले से घायल युवक को प्रियांशु उपचार के लिए नगीना सीएससी पर लाया।

गुलदार को पकड़ने के लिए लगाया पिंजरा
ग्राम जीतपुर के जंगल में गुलदार का बच्चा मिलने के बाद वन विभाग की टीम गांव पहुंची। जहां उन्होंने रतन सिंह के खेत में पिंजरा में बकरी बांधकर चौकसी बरतनी शुरू कर दी है। गुलदार के बच्चे को भी पिजरे के पास ही एक टोकरी में रखा गया है। ताकि गुलजार पकड़ में आ सके। वन विभाग के लोगों ने ग्रामीणों को भी सूचित किया है कि वह समूह में जाकर अपने खेतों पर काम करें, अकेले खेतों पर न जाएं। ग्रामीण गुलदार के बच्चे के मिलने के बाद से दहशत में हैं।

ये भी पढ़ें:- बिजनौर: रिश्ते के चाचा ने ही किया था बच्चियों से दुष्कर्म, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

संबंधित समाचार