पीलीभीत: विदेश में रहने वाले अमरिया के युवक से कैसे हुई धोखाधड़ी, जानिए पूरा मामला
पीलीभीत, अमृत विचार। बिजनौर के एक परिवार पर विदेश में रह रहे अमरिया के व्यक्ति ने धोखाधड़ी समेत कई धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई है। उसका आरोप है कि षड़यंत्र के तहत पहले आरोपियों ने बेटी की शादी करवाई और फिर खाने में नशीला पदार्थ देकर परिवार वालों को बेहोश करके करीब पौने चार लाख कीमत के जेवरात लूट ले गए। पुलिस शिकायत को अनसुना करती रही। कोर्ट के आदेश पर अब रिपोर्ट दर्ज की गई है।
अमरिया थाने में दर्ज की गई रिपोर्ट में ग्राम दबका निवासी तरनजीत सिंह पुत्र अमरीक सिंह ने बताया कि विदेश में रहते हैं। बिजनौर जनपद के अफजलगढ़ किला की रहने वाली जसप्रीत कौर उसके परिवार वाले एक गिरोह संचालित करते हैं।
पहले जसप्रीत कौर की शादी कराते हैं और उसके कुछ दिन बाद आकर घर वालों को खाने में नशीला पदार्थ देकर लूटकर चले जाते हैं। इसी तरह से ये लोग मार्च 2023 में उसके घर पहुंचे। बेटी का रिश्ता तय करते हुए षड्यंत्र के तहत पांच अप्रैल 2023 को शादी कर दी। उसके बाद इनके परिवार के एक व्यक्ति ने पीड़ित से कहा कि उसकी अधिकारियों में अच्छी पकड़ है।
भाई कुलदीप को कनाडा भेजने के लिए वीजा बनवाने की गारंटी ली। आरोपियों की बात पर विश्वास करके पीड़ित ने 50 हजार रुपये एक मई 2023 को दे दिए। रुपये कुलदीप के पेटीएम अकाउंट से लिए गए। मगर काफी समय बीतने के बाद भी वीजा नहीं हुआ। चार मई को आरोपी घर आए। उस रात वहीं पर रुके।
जसप्रीत ने खाने में नशीला पदार्थ मिलाकर दे दिया। खाना खाने से पीड़ित के परिवार के सदस्य बेहोश हो गए। उसके बाद रात में ही आरोपी घर पर रखा सोने का हार, अंगूठी, पायल, छल्ला, बिछिया समेत 373358 रुपये ले गए। ये जेवर पीड़ित के पिता ने 16 फरवरी को खरीदे थे। दूसरे दिन सुबह जब होश आया तो घटना का पता लगा।
इसकी सूचना पहले अमरिया थाना और फिर पुलिस अधीक्षक से की गई। मगर, उसके बाद भी सुनवाई नहीं हुई। तब जाकर पीड़ित ने न्यायालय की शरण ली। जिसके बाद अब बिजनौर के किला अफजलगढ़ निवासी जसप्रीत कौर, सुरजीत सिंह, हरमनजीत सिंह, सुखविंदर कौर, अवतार सिंह, जसविंदर कौर के खिलाफ धोखाधड़ी समेत अन्य गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई है।
यह भी पढ़ें- पीलीभीत: सिस्टम पर भारी प्रधान.. अब गोशाला में कराया नर्तकियों का डांस, वीडियो वायरल
