बरेली: ओडिशा रेल हादसे के बाद मुरादाबाद मंडल में भी सतर्कता

घटना पर मंडल के अधिकारी भी बनाए हुए हैं नजर

बरेली: ओडिशा रेल हादसे के बाद मुरादाबाद मंडल में भी सतर्कता

बरेली, अमृत विचार। ओडिशा के बालासोर में रेल हादसे के बाद एक तरफ जहां रेलवे के अधिकारी हादसे के कारण तलाशने में जुटे हैं तो वहीं, उत्तर रेलवे के मुरादाबाद रेल मंडल में अधिकारी इसको लेकर सतर्कता बरत रहे हैं। शनिवार को रेलवे के तमाम अधिकारियों और कर्मचारियों के बीच इस हादसे को लेकर चर्चा हुई। माना जा रहा है कि स्पष्ट रूप से हादसे के कारण पता चलने के बाद मंडल में भी इसको लेकर दिशा निर्देश जारी हो सकते हैं।

शनिवार को मुरादाबाद रेल मंडल सीनियर डीसीएम सुधीर सिंह राज्यरानी एक्सप्रेस में टिकट चेकिंग अभियान के दौरान बरेली जंक्शन पहुंचे थे। यहां उन्होंने स्टेशन का निरीक्षण भी किया। चंद मिनटों के अपने निरीक्षण के बाद वह त्रिवेणी एक्सप्रेस से लखनऊ के लिए रवाना हो गए। सीनियर डीसीएम ने ओड़िशा में हुए रेल हादसे के बाद मुरादाबाद रेल मंडल में किसी प्रकार के अलर्ट के सवाल पर कहा कि वहां के अधिकारी जांच कर रहे होंगे। अभी हादसे के कोई स्पष्ट कारण पता नहीं चल सके होंगे। जब कुछ कारण पूरी तरह स्पष्ट होंगे तो मंडल में भी सतर्कता व सावधानी बरतने के लिए दिशा निर्देश जारी किए जाएंगे।

ये भी पढे़ं- बरेली: वन मंत्री से शिकायत पर रिश्वत लेने वाले कर्मचारी की जांच शुरू