बरेली: वन मंत्री से शिकायत पर रिश्वत लेने वाले कर्मचारी की जांच शुरू

वन मंत्री ने अधीक्षण अभियंता को दिए थे जांच के निर्देश

बरेली: वन मंत्री से शिकायत पर रिश्वत लेने वाले कर्मचारी की जांच शुरू

बरेली, अमृत विचार। कनेक्शन लेने के बाद बिजली की लाइन डालने के बदले पैसे की मांग करने वाले कर्मचारी की अधीक्षण अभियंता ने जांच शुरू करा दी है। पीड़ितों ने वन मंत्री से मामले की शिकायत की थी। जांच में दोषी पाए जाने पर कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई होगी।

सीबीगंज क्षेत्र के बंडिया गांव निवासी अब्दुल वहीद और देवेंद्र पाल ने वन मंत्री डॉ. अरुण कुमार से शिकायत कर आरोप लगाया था कि नदोसी उपकेन्द्र पर तैनात कर्मचारी ने उनसे काम कराने के नाम पर पैसे की मांग की। इसके बाद वन मंत्री डाॅ. अरुण कुमार ने मामले की जांच कराकर कार्रवाई करने को कहा। अधीक्षण अभियंता अशोक कुमार चौरसिया ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। आरोपों में घिरे कर्मचारी के खिलाफ जांच शुरू करा दी गई है। जांच रिपोर्ट मिलने के बाद आगे की कार्रवाई होगी।

ये भी पढे़ं- बरेली: पत्रकार बनकर रंगदारी मांगने वाला गिरफ्तार