बरेली: पत्रकार बनकर रंगदारी मांगने वाला गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

नशे में आरोपी ने व्यापारी से मांगी थी 10 हजार की रंगदारी

बरेली, अमृत विचार। किला क्षेत्र में शराब के नशे में एक युवक ने खुद को पत्रकार बताकर व्यापारी से 10 हजार रुपये की रंगदारी मांगी। रंगदारी न देने पर दुकान बंद करने की धमकी दी और वीडियो बना ली। व्यापारी ने पुलिस से शिकायत की। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान आनंद विहार कालोनी निवासी अफरोज खान उर्फ विक्की के रूप में हुई है।

कटघर निवासी उदय सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि उनकी दुकान किला चौराहे पर आनंद उदय स्वीट्स के नाम से है। आरोप है कि शुक्रवार देर रात उनकी दुकान पर विक्की आया और उसने 10 हजार रुपये की रंगदारी मांगी। उदय के रंगदारी न देने पर वीडियो भी बनाया। विरोध पर आरोपी ने कहा कि वह पत्रकार है। वह उसकी दुकान बंद करा देगा। पुलिस से शिकायत करने की बात पर आरोपी ने उच्चाधिकारियों से जान-पहचान का हवाला देते हुए कहा कि उसका कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता। रंगदारी मांगने के बाद दहशत में आए व्यापारी उदय सिंह ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने घटना स्थल पर जाकर सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली, जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

ये भी पढे़ं- बरेली: नशे में काम करने वाले लाइनमैन को किया निष्कासित

संबंधित समाचार