बरेली: नशे में काम करने वाले लाइनमैन को किया निष्कासित

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

सुभाषनगर क्षेत्र में लगातार बिजली कटौती के बाद एसडीओ ने की सेवा समाप्त

बरेली, अमृत विचार। सुभाषनगर क्षेत्र में लगातार बिजली गुल हो रही है। जब इसकी जांच की गई तो लाइनमैन की गलती पाई गई। वह शराब के नशे में काम करता था। एसडीओ ने लाइनमैन की सेवा समाप्त कर निष्कासित कर दिया है। इस कार्रवाई ने अन्य कर्मचारियों में भी खलबली मच गई है।

लाइनमैन पर आरोप है कि वह उच्चाधिकारियों के आदेशों की अवहेलना करता था। इसके अलावा वह उपभोक्ताओं की शिकायतों का समय से निस्तारण नहीं करता था और उसके नशे में रहने से विभाग की छवि धूमिल हो रही थी। विभागीय स्तर पर जांच शुरू हुई तो लाइनमैन विवेक शर्मा की लापरवाही उजागर हुई। सुभाषनगर उपकेंद्र के एसडीओ महेंद्र कुमार सिंह का कहना है कि लाइनमैन विवेक शर्मा की जांच में तमाम तरह की लापरवाही सामने आई हैं। जिसके बाद उसे निष्कासित कर दिया गया है।

सिविल लाइंस क्षेत्र में गुल रही बिजली
सिविल लाइंस प्रथम उपकेंद्र से पोषित फीडर, बेसू वन, बेसू टू, स्टेशन रोड, फीडर सिविल लाइंस द्वितीय विद्युत उपकेंद्र से पोषित फीडर कमल टॉकीज और रामपुर बाग विद्युत उपकेंद्र से पोषित फीडर रामपुर बाग की विद्युत आपूर्ति शनिवार की सुबह 7 बजे से 10 बजे तक स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत गुल रही। इसके अलावा सुभाषनगर, किला और महानगर आदि क्षेत्र के साथ कुतुबखाना में भी बिजली कटौती की गई।

ये भी पढे़ं- 

संबंधित समाचार