आगरा : ताजमहल में विदेशी महिला ने ताकत बढ़ाने वाली दवा का किया फोटोशूट, नियमों की उड़ाई धज्जियां

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

आगरा, अमृत विचार। वैसे तो ताजमहल परिसर अति सुरक्षित श्रेणी में आता है। यहां की सुरक्षा के लिए सीआईएसएफ तैनात है। इसके बावजूद कई बार नियम तोड़ने और सुरक्षा से खिलवाड़ के मामले सामने आते रहते है। ऐसी ही एक घटना में शनिवार को एक महिला विदेशी पर्यटक ने ताकत बढ़ाने वाले अपने दवा के ब्रांड की फोटोग्राफी ताजमहल परिसर में कर डाली। तमाम सुरक्षा के बावजूद महिला को रोकने कोई नहीं आया। गौरतलब है कि ताजमहल में प्रोफेशनल फोटोग्राफी प्रतिबंधित है। इसके लिए पुरातत्व विभाग को फीस देकर रसीद लेनी आवश्यक है।   

ताजमहल की शाही मस्जिद के पास खड़े होकर एक विदेशी महिला अपने साथ लाए एनर्जी प्रोडक्ट के डिब्बे को जमीन पर रखकर अलग - अलग एंगल से फोटोग्राफी और वीडियो ग्राफी करती रही। लोगों ने महिला की इस हरकत को कैमरे में कैद कर लिया। आधे घंटे तक विदेशी पर्यटक द्वारा ऐसा करने पर भी किसी जिम्मेदार ने उन्हें रोकने का प्रयास नहीं किया। उससे भी बड़ा सवाल है कि पर्यटक जांच के दौरान महिला इस तरह की दवा अंदर कैसे ला सकी। 

ये भी पढ़ें -लखनऊ : केजीएमयू में एमबीबीएस छात्रा से छेड़छाड़, पीड़िता ने पुरूष नर्स पर लगाया आरोप

संबंधित समाचार