बाराबंकी : आमने-सामने भिड़े दो ट्रेलर, तीन की मौत
रामनगर/ बाराबंकी, अमृत विचार। शनिवार की रात करीब बारह बजे दो ट्रेलरो की आमने सामने टक्कर हो गयी। शादी समारोह से लौट रहे दो बाइक सवार युवक उनकी चपेट में आ गए जिससे उनकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। गाड़ी की केबिन में फंसे ट्रेलर ड्राइवर को निकलवा कर इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
लखनऊ-बहराइच मुख्य मार्ग पर बाराबंकी की ओर से मौरंग लादकर तेज रफ्तार ट्रेलर आ रहा था जब वह थाना रामनगर के हाईवे स्थित अवस्थी पेट्रोल पंप के निकट पहुंचा अचानक अनियंत्रित होकर हाइवे के दाहिने ओर चला गया, गोंडा की ओर से आ रहे ट्रेलर में टक्कर मरते हुए बाराबंकी की तरफ जा रहे बाईक सवारों को अपनी चपेट में लेकर खाही में चला गया। परिणाम स्वरूप बाइक सवार राजू पुत्र रामविलास (30) कल्यान पुत्र मुन्ना लाल (28) निवासी ग्राम बजाज पुरवा मजरे गाजीपुर थाना रामसनेहीघाट शादी समारोह से लौट रहे थे जिनकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई और अनियंत्रित ट्रेलर ड्राइवर गाड़ी की केबिन में फंस गया। सूचना पर पहुंची पुलिस करीब 4 घंटे मशक्कत के बाद ट्रेलर ड्राइवर को बाहर निकाला और इलाज के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना के बाद जाम से निजात पाने के लिए पुलिस ने रूट डायवर्जन किया।
ये भी पढ़ें -आगरा : ताजमहल में विदेशी महिला ने ताकत बढ़ाने वाली दवा का किया फोटोशूट, नियमों की उड़ाई धज्जियां
