बरेली: युवक ने वाहनों में अपना सिर मार-मारकर खुद को किया लहूलुहान, मचा हड़कंप

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

बरेली, अमृत विचार। बारादरी थाना क्षेत्र में ईसाइयों की पुलिया पर आज सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया, जब मानसिक रूप से बीमार एक युवक ने रास्ते में गुजरने वाले वाहनों में अपना सिर मार-मारकर खुद को लहूलुहान कर लिया। जिसे देखकर लोगों में अफरा-तफरी मच गई। इस दौरान सड़क पर बड़ी संख्या में राहगीरों की भीड़ जुट गई। जिनमें तमाम लोग लहूलुहान युवक का वीडियो बनाते नजर आए। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने खून से लथपथ युवक को जिला अस्पताल पहुंचाकर भर्ती कराया। 

दरअसल, शहर में बारादरी थाना क्षेत्र के सूफी टोला में रहने वाला इकबाल नाम का युवक मानसिक रूप से बीमार चल रहा है। जिसके चलते उसे दौरे भी पड़ते रहते हैं। इन्हीं सब परेशानियों से बीच इकबाल आज सुबह शाहजहांपुर रोड पर स्थित ईसाइयों की पुलिया पर पहुंच गया। जहां सड़क किनारे खड़े वाहनों में इकबाल ने अपना सिर मार-मारकर खुद को लहूलुहान कर लिया। साथ ही वहां से गुजरने वाले वाहनों पर भी अपना सिर पटकने का प्रयास करता रहा। 

इस दौरान युवक के पूरे शरीर को खून से सना देखकर लोगों के होश फाख्ता हो गए। साथ ही मानसिक बीमार युवक की गतिविधियां देखकर हर कोई खौफ में था। इस बीच सूचना पर पहुंची पुलिस ने मानसिक बीमार युवक को पकड़कर ई-रिक्शा से जिला अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया। जहां इमरजेंसी वार्ड में युवक का इलाज चल रहा है। घायल युवक के रिश्तेदार ने बताया इकबाल मानसिक रूप से बीमार है। जो आज सुबह घर से निकलने के बाद अपना सिर वाहनों पर मारने लगा। जिसमें वह बुरी तरह लहूलुहान हो गया।

ये भी पढे़ं- बरेली: एसओजी ने सीबीगंज से पकड़ा स्मैक तस्कर, एक करोड़ की स्मैक बरामद

 

 

संबंधित समाचार