बालासोर ट्रेन दुर्घटना को लेकर तृणमूल कांग्रेस और भाजपा में आरोप प्रत्यारोप 

बालासोर ट्रेन दुर्घटना को लेकर तृणमूल कांग्रेस और भाजपा में आरोप प्रत्यारोप 

कोलकाता। ओडिशा के बालासोर में ट्रेन दुर्घटना को लेकर तृणमूल कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में जुबानी जंग रविवार को तेज हो गयी। तृणमूल कांग्रेस ने जहां रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का इस्तीफा मांगा, वहीं भाजपा ने याद दिलाया कि ममता बनर्जी के रेल मंत्री रहते हुए भी ट्रेन दुर्घटनाएं हुई थीं। 

तृणमूल के प्रदेश महासचिव कुणाल घोष ने रविवार को ट्वीट किया कि बालासोर ट्रेन हादसा बताता है कि टक्कर रोधी उपकरणों को ट्रेनों में नहीं लगाया गया था और इनकी तुलना रेल भवन में बनर्जी के कार्यकाल में हुई दुर्घटनाओं से नहीं की जा सकती है। घोष ने ट्वीट किया, ‘‘बालासोर ट्रेन दुर्घटना को ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस के पटरी से उतरने की घटना के साथ नहीं जोड़ा जाना चाहिए। बालासोर ट्रेन दुर्घटना टक्कर-रोधी उपकरणों की कमी को उजागर करती है, जबकि ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस हादसे में नक्सली गतिविधियां शामिल थीं, जो मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के सक्रिय उपायों और रणनीतिक दृष्टिकोण के कारण अब अतीत की बात हो चुकी है।’’ 

तृणमूल कांग्रेस ने शनिवार को वैष्णव के इस्तीफे की मांग की थी, जिससे नाराज भाजपा के शुभेंदु अधिकारी ने अपने ट्विटर हैंडल पर पलटवार किया था, ‘‘पिशी (बुआ) एक ट्रेन दुर्घटना के बाद रेल मंत्री के रूप में : -‘‘ कभी कभी काम करने से मानव त्रुटि हो जाता है’’... जो लोग कांच के घरों में रहते हैं उन्हें पत्थर नहीं फेंकना चाहिए और यहां आप अपने कांच के घर के अंदर से पत्थर फेंक रहे हैं।’’ 

शनिवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष ममता बनर्जी दुर्घटनास्थल के लिए रवाना हुईं और उचित जांच की मांग की। बनर्जी पूर्व में रेल मंत्री रह चुकी हैं। तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘यह इस सदी की सबसे बड़ी ट्रेन दुर्घटना है और इसकी उचित जांच होनी चाहिए।’’ बनर्जी ने कहा, ‘‘इसके पीछे कुछ न कुछ कारण है। सच्चाई सामने आनी चाहिए। टक्कर-रोधी प्रणाली काम क्यों नहीं करती?’’ 

रेलवे ने कहा है कि ‘‘कवच’’ (स्वचालित ट्रेन सुरक्षा प्रणाली) उस मार्ग पर उपलब्ध नहीं थी, जहां शुक्रवार शाम को दुर्घटना हुई थी। बहरहाल भाजपा की पश्चिम बंगाल इकाई के अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने रविवार को पत्रकारों से कहा कि घटना की जांच से सच सामने आ जाएगा। उन्होंने कहा, ‘‘मैंने पहले ही रेल मंत्री से बात कर ली है। मुझे लगता है कि दुर्घटना में जितना दिख रहा है उससे कहीं अधिक है। संदेह की गुंजाइश हो सकती है।’’ रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने रविवार को कहा, ‘‘दुर्घटना की जांच पूरी हो गई है और जैसे ही रेलवे सुरक्षा आयुक्त (सीआरएस) अपनी रिपोर्ट देंगे, सभी जानकारी पता चल जाएगी।’’ 

ये भी पढ़ें- Odisha Rail Accident: सुप्रीम कोर्ट पहुंचा रेल हादसे का मामला, रिटार्यड जज की निगरानी में हो जांच

ताजा समाचार