Gufi Paintal Passed Away : नहीं रहे टीवी शो महाभारत के 'शकुनी मामा' गूफी पेंटल, 79 वर्ष की आयु में निधन

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

नई दिल्ली। 'महाभारत' सीरियल में शकुनी मामा का किरदार निभाने वाले दिग्गज एक्टर गूफी पेंटल ने लंबी बीमारी के बाद दम तोड़ दिया। एक्टर की मौत की खबर से टीवी और सिनेमा जगत में सन्नाटा पसर गया है।

एक्टर गूफी पेंटल बीमारी की वजह से लंबे समय से हॉस्पिटल में भर्ती थे। उनकी तबीयत कई दिनों से नाजुक बनी हुई थी। सोमवार सुबह मुंबई के अस्पताल में 78 की उम्र में गूफी पेंटल ने आखिरी सांस ली। जानकारी के मुताबिक, एक्टर का अंतिम संस्कार अंधेरी में होगा।

गुफी पेंटल ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत फिल्मों से की थी, लेकिन उन्हें पहचान 'महाभारत' के शकुनि मामा के रोल से मिली थी। गुफी पेंटल ने 80 के दशक में कई फिल्मों और टीवी सीरियलों में काम किया था। उनका आखिरी टीवी शो 'जय कन्हैया लाल की' था। गुफी पेंटल जिन टीवी शोज में नजर आए, उनमें 'भारत का वीर पुत्र-महाराणा प्रताप', 'मिसेज कौशिक की पांच बहुएं', 'कर्ण संगिनी' और 'कर्म फल दाता शनि' जैसे नाम शामिल हैं।

ये भी पढ़ें :  ZHZB Box Office : सारा-विक्की की जोड़ी पर दर्शकों ने लुटाया प्यार, फिल्म 'जरा हटके जरा बचके' ने कमाए इतने करोड़ रुपये

संबंधित समाचार