SP MLA Irfan Solanki बर्थडे के दिन कानपुर कोर्ट में हुए पेश, परिवार को देख हंसते हुए हिलाया हाथ, पढ़ें- पूरी खबर
सपा विधायक इरफान सोलंकी को कानपुर कोर्ट में पेश किया गया।
महाराजगंज जेल से सपा विधायक इरफान सोलंकी को कानपुर कोर्ट में पेश किया। इस दौरान कोर्ट परिसर छावनी में तब्दील रहा।
कानपुर, अमृत विचार। जाजमऊ में आगजनी के मामले में बर्थडे के दिन महाराजगंज से कानपुर कोर्ट में पेश हुए। इ दौरान कोर्ट परिसर में कड़ी सुरक्षा रही। उन्हें एमपी-एमएलए कोर्ट में पेश किया गया। इस दौरान विधायक इरफान सोलंकी से मिलने के लिए उनके बच्चे और पत्नी भी कोर्ट में मौजूद रहे। पेशी के दौरान उन्होंने परिवार को देखकर हाथ हिलाया। बता दें कि, आज के दिन ही इरफान सोलंकी का जन्मदिन भी है।
गौरतलब है कि कानपुर के सपा विधायक इरफान सोलंकी के विरुद्ध आठ नवंबर 2022 को एक महिला का प्लाट कब्जा करने की कोशिश और उसमें आगजनी के आरोप में मुकदमा दर्ज हुआ था। काफी दिन फरार रहने के बाद उन्होंने कानपुर कोर्ट में सरेंडर कर दिया था। गिरफ्तारी के बाद पिछले दिनों शासन के निर्देश पर सपा विधायक को कानपुर से महराजगंज जेल स्थानांतरित कर दिया गया था।
