अयोध्या : महिला अस्पताल में शुरू हुआ 21 दिवसीय स्किल्ड बर्थ अटेंडेंट प्रशिक्षण

Amrit Vichar Network
Published By Pradumn Upadhyay
On

अमृत विचार, अयोध्या । संस्थागत प्रसव गतिविधियों के सुचारु संचालन तथा सुरक्षित प्रसव के लिए एएनएम और स्टॉफ नर्स को प्रशिक्षित करने को सोमवार को जिला महिला अस्पताल में 21 दिवसीय स्किल्ड बर्थ अटेंडेंट प्रशिक्षण का शुभारंभ हुआ। जिसका मुख्य चिकित्साधिकारी ने उद्घाटन किया। 21 दिवसीय प्रशिक्षण के उद्घाटन अवसर को संबोधित करते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अजय राजा ने सभी एएनएम और स्टॉफ नर्स को मां और बच्चे के जीवन को सुरक्षित और स्वस्थ रखने के लिए अपना शत प्रतिशत योगदान देने के लिए प्रेरित किया और अपील की कि चिकित्सालय या उप केन्द्रों पर आने वाली गर्भवती महिलाओं को प्राथमिकता से सुरक्षित प्रसव सुनिश्चित कराएं।

सीएमएस जिला महिला अस्पताल के डा आरपी वर्मा ने बताया कि संस्थागत प्रसव सेवाओं के विस्तार तथा दूरस्थ उप केन्द्रों पर भी सुरक्षित और संस्थागत प्रसव गतिविधियां संचालित किए जाने को लेकर सीएचसी, पीएचसी एवम उप केन्द्रों पर तैनात एएनएम और स्टॉफ नर्स को स्किल्ड बर्थ अटेंडेंट का 21 दिवसीय प्रशिक्षण दिया जा रहा है। यह प्रशिक्षण प्रशिक्षक डा सबीना खान, डा अलंकृता अयान, स्टॉफ नर्स गीता एवम अनीता की ओर से प्रदान किया जा रहा है। जिसमें सीएचसी रुदौली, खंडासा, मया बाजार, मिल्कीपुर, सोहावल और जिला महिला अस्पताल की एएनएम/स्टॉफ नर्स प्रतिभाग कर रहीं हैं। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आरके सक्सेना, यू पीटीएस की डा दामिनी, मनोज कुमार मौर्या आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें - अयोध्या : राम की नगरी में भी हैं रियासतों के भवन, कुछ बन गए हैं आस्था के केंद्र तो वहीं कुछ हो गए हैं खंडहर में तब्दील

संबंधित समाचार