मुरादाबाद : ससुर ने की विवाहिता से छेड़छाड़, सात के खिलाफ रिपोर्ट

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

मुरादाबाद, अमृत विचार। विवाहिता को घर में अकेला देख चचिया ससुर ने छेड़छाड़ कर दी। विरोध करने पर उसने परिवार के अन्य सदस्यों के साथ मिलकर विवाहिता को घर से निकालने की भी कोशिश की। पीड़िता की तहरीर पर सिविल लाइंस थाना पुलिस ने सात आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

थाना सिविल लाइंस क्षेत्र स्थित डिप्टी गंज की रहने वाली विवाहिता ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसका चचिया ससुर उस पर बुरी नजर रखता है। कई बार उसके साथ छेड़छाड़ भी कर चुका है। जब विवाहिता के पति ने इसका विरोध किया तो आरोपी चचिया ससुर छेड़छाड़ की बात से मुकर गया और गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देने लगा। 

पीड़िता का यह भी आरोप है कि 31 मई की शाम जब वह घर पर अकेली थी तो आरोपी चचिया ससुर जितेंद्र, अपनी पत्नी अनीता, बहन मंजू सागर, जीजा भूरा सिंह, बहन रजनी और दो अज्ञात लोगों के साथ उसके घर में घुस आया और सभी ने मारपीट कर विवाहिता को घर से निकालने का प्रयास किया। सिविल लाइंस थाना इंस्पेक्टर आरपी शर्मा ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच कराई जा रही है, जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद : धर्म परिवर्तन की चेतावनी पर हुई मंदिर के आसपास की सफाई

संबंधित समाचार