मुरादाबाद : धर्म परिवर्तन की चेतावनी पर हुई मंदिर के आसपास की सफाई
सफाई होने के बाद संतुष्ट हुए गो-रक्षक दल के जिलाध्यक्ष, अगवानपुर पुलिस से बोले- अब नहीं करेंगे धर्म परिवर्तन
अगवानपुर चौकी इंचार्ज के साथ गौ-रक्षक दल के जिलाध्यक्ष।
अगवानपुर,(मुरादाबाद) अमृत विचार। प्रदेश में भाजपा की सरकार होने के बावजूद गो-रक्षक दल के जिलाध्यक्ष को प्राचीन जाहरपीर मंदिर के पास सफाई न होने पर परिवार सहित धर्म परिवर्तन की चेतावनी देनी पड़ी। इसके बाद हरकत में आए अधिकारियों ने भी मंदिर और उसके आसपास के क्षेत्र की सफाई करा दी। इस सफाई से गो-रक्षक दल के जिलाध्यक्ष भी संतुष्ट हैं। उन्होंने अगवानपुर पुलिस को लिखकर दिया है कि वह सफाई से संतुष्ट हैं और अब धर्म परिवर्तन नहीं करेंगे। इसके बाद अधिकारियों ने राहत की सांस ली है।
नगर पंचायत कार्यालय के पास कई सौ साल पुराना जाहरपीर मंदिर है। जून में हर वर्ष यहां भंडारे का आयोजन किया जाता है। लेकिन, इस समय मंदिर के पास गंदगी और कूड़ा पड़ा होने से आहत गो-रक्षक दल के जिलाध्यक्ष कामेश सिंह लोधी ने बीती 27 मई को मंदिर के आसपास सफाई न होने पर परिवार सहित धर्म परिवर्तन की चेतावनी देते हुए जिलाधिकारी को शिकायत पत्र लिखा था। उन्होंने अधिशासी अधिकारी पर भी उपेक्षित रवैया अपनाने का आरोप लगाया था।
आरोप था कि वह पांच वर्षों से मंदिर के सामने पड़े कूड़े की शिकायत कर रहे हैं। लेकिन, अभी तक कूड़ा नहीं उठाया गया। कामेश सिंह के परिवार सहित धर्म परिवर्तन की चेतावनी के बाद अधिकारी हरकत में आए और नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी मुरारी लाल शर्मा ने तुरंत मंदिर के आसपास पड़ा कूड़ा हटाने के लिए सफाईकर्मियों को भेजा। ईओ मुरारीलाल शर्मा ने बताया कि मंदिर और उसके आसपास की सफाई के बाद कामेश सिंह लोधी को सफाई व्यवस्था से संतुष्ट कराया। अगवानपुर चौकी इंचार्ज मृदुल कुमार को भी कामेश सिंह लोधी ने लिखकर दिया है कि वह सफाई व्यवस्था से संतुष्ट हैं और भविष्य में वह धर्म परिवर्तन नहीं करेंगे।
ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : रेलवे कर्मचारी के लिए रास्ते में रोकी गई ट्रेन, इंटर सिटी का मामला
