मुरादाबाद : रेलवे कर्मचारी के लिए रास्ते में रोकी गई ट्रेन, इंटर सिटी का मामला

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

दैनिक यात्री ने मोबाइल से लिया ट्रेन में चढ़ते हुए कर्मचारी का फोटो

मुरादाबाद,अमृत विचार। आपने अक्सर देखा होगा कि हाईवे पर बस या अन्य वाहन को सवारी या स्टाफ हाथ दिखाकर रोक लेते हैं। वाहन के रुकने पर उसमें सवार होकर वह गंतव्य के लिए चल देते हैं। लेकिन, क्या कभी आपने देखा या सुना है कि कोई व्यक्ति दूर से ट्रेन को हाथ दिखाए और वह रुक जाए। जी हां, ऐसा ही एक नजारा मुरादाबाद-दिल्ली रूट पर देखने को मिला। जहां एक रेलवे कर्मचारी को बिठाने के लिए ट्रेन को बीच रास्ते में दो मिनट के लिए रोका गया। कर्मचारी के सवार होने के बाद ट्रेन चल दी। जिससे यात्रियों को असुविधा हुई।

दैनिक यात्री संगठन के अध्यक्ष सुधीर पाठक ने बताया कि वह मुरादाबाद से दिल्ली के लिए चलने वाली ट्रेन संख्या 14315 इंटरसिटी एक्सप्रेस में सवार थे। ट्रेन अपने निर्धारित समय से लगभग सवा घंटे की देरी से चली थी। जिससे यात्री परेशान थे। उन्होंने बताया कि हकीमपुर रेलवे स्टेशन पर पहुंचने से पहले ट्रेन अचानक हल्की होकर रुक गई। उन्होंने बाहर जाकर देखा तो रेलवे का एक कर्मचारी दौड़ता हुआ ट्रेन की ओर आ रहा है। जब कर्मचारी ट्रेन में सवार हो गया तो वह चल पड़ी।

इस बीच लगभग दो मिनट तक इंटरसिटी को रोका गया। ट्रेन पहले से ही लेट चल रही थी। इस कारण और लेट हुई। जिससे यात्रियों को काफी परेशानी हुई। दैनिक यात्री सुधीर पाठक का कहना है कि अगर चेन पुलिंग करने पर यात्रियों पर जुर्माना लगता है तो रेलवे कर्मचारियों के लिए ट्रेन रोकने पर भी कार्रवाई होनी चाहिए। सीनियर डीसीएम सुधीर सिंह का कहना है कि ऐसी कोई जानकारी मेरे संज्ञान में नहीं है। शिकायत मिलने पर जांच कराई जाएगी।

ये भी पढ़ें :  सुनिए पार्षद जी....नालियों की गंदगी व कूड़ा सड़क पर छोड़ देते हैं सफाई कर्मी, बदबू से लोगों का जीना मुहाल

संबंधित समाचार