जी-20 जनभागीदारी कार्यशाला : विशेषज्ञ के तौर पर शामिल होंगे बस्ती के डॉक्टर सर्वेष्ट मिश्र

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

शिक्षा विभाग की ओर से लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में नौ जून को होगा कार्यक्रम 

बस्ती, अमृत विचार। बेसिक शिक्षा विभाग उत्तर प्रदेश की ओर से नौ जून को लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान लखनऊ के मरकरी सभागार में आयोजित जी-20 राज्य स्तरीय जनभागीदारी कार्यशाला में जनपद के आदर्श प्राथमिक विद्यालय मूड़घाट के राष्ट्रपति पदक प्राप्त शिक्षक डॉ. सर्वेष्ट मिश्र बतौर पैनलिस्ट शामिल होंगे। इस कार्यक्रम में डॉ. सर्वेष्ट मिश्र निपुण भारत मिशन के तहत प्रभावी कक्षा शिक्षण में शिक्षकों की भूमिका विषय पर पर अपना प्रस्तुतिकरण देंगे। कार्यक्रम में वह निपुण भारत मिशन के तहत संचालित कार्यक्रमों में राज्य सरकार की ओर से जमीनी स्तर पर किए जा रहे प्रयासों, चुनातियों व संभावनाओं पर भी अपने विचार रखेंगे। 

महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद ने इस संबंध में बीएसए बस्ती को पत्र भेजकर श्री सर्वेष्ट मिश्र को नौ जून 2022 को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित कार्यक्रम में समय से प्रतिभाग कराने का निर्देश भेजा है। कार्यक्रम का उद्घाटन प्रदेश के शिक्षा मंत्री संदीप सिंह करेंगे। कार्यक्रम में अपर मुख्य सचिव बेसिक व माध्यमिक शिक्षा दीपक कुमार, महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद सहित शिक्षा निदेशालय व राज्य परियोजना कार्यालय के वरिष्ठ शिक्षा अधिकारी व विभिन्न सहयोगी संस्थाओं के अधिकारी शामिल होंगे। 

पैनल डिस्कशन में डॉ. सर्वेष्ट के अलावा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी लखीमपुर खीरी लक्ष्मी कांत पांडेय, खंड शिक्षा अधिकारी सेवापुरी संजय यादव व एसआरजी कानपुर राजेश यादव को भी शामिल किया गया गया है। कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सभी जनपदों के 375 एसआरजी व एआरपी को भी बुलाया गया है।

कार्यक्रम में शामिल होने का पत्र मिलने पर डॉ. सर्वेष्ट मिश्र ने कहा कि सरकार की ओर से उन्हें यह अवसर प्रदान करना उनके लिए काफी खुशी व गर्व का पल है। कार्यक्रम में वह अपने अनुभव को साझा करने के साथ ही शिक्षा विभाग की ओर से निपुण भारत मिशन के तहत किए जा रहे प्रयासों की जानकारी देंगे साथ ही विभिन्न समस्याओं व चुनौतियों पर भी अपना पक्ष रखेंगे। जिससे बुनियादी शिक्षा में बेहतर सुधार हो सके और हमारा प्रदेश निपुण बन सके।

ये भी पढ़ें - NIRF रैंकिंग में SGPGI का सातवां स्थान बरकरार, केजीएमयू एक पायदान फिसला 

संबंधित समाचार