लंबी छुट्टी पर गए लखनऊ पुलिस कमिश्नर, पीयूष मोर्डिया को मिला अतरिक्त कार्यभार

Amrit Vichar Network
Published By Ankit Yadav
On

अमृत विचार, लखनऊ। राजधानी लखनऊ के पुलिस कमिश्नर एस बी शिरडकर लंबी छुट्टी पर चले गए हैं। उनकी जगह एडीजी जोन लखनऊ पीयूष मोर्डिया को अतरिक्त कार्यभार दिया गया है। फिलहाल पुलिस कमिश्नर के छुट्टी पर जाने की वजह सामने नहीं आई है। वहीं कमिश्नर ऑफिस की ओर से जारी बयान में बताया गया कि कमिश्नर पांच दिन के रूटीन छुट्टी पर जा रहे हैं। ऐसे में कोई लंबी छुट्टी जैसी बात नहीं है।

खबर आ रही है कि लखनऊ के पुलिस कमिश्नर एस बी शिरडकर लंबी छुट्टी पर चले गए हैं। ऐसे में उनकी जगह एडीजी जोन पीयूष मोर्डिया को अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। पीयूष मोर्डिया इससे पहले लखनऊ के ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर रह चुके हैं। बता दें कि निकाय चुनाव संपन्न होने के बाद यूपी के पुलिस महकमे में लगातार तबादले हो रहे हैं। छोटे से लेकर बड़े पुलिस कर्मचारियों के आए दिन इधर से उधर ट्रांसफर जारी है। वहीं आज मंगलवार को सैकड़ों पुलिसकर्मियों के ट्रांसफर किए गए हैं।

ये भी पढ़ें:- लखनऊ में गर्दन पर चाकू रखकर बुजुर्ग दंपति से घर में घुसकर लूट, तीन गिरफ्तार

संबंधित समाचार