रुद्रपुर: सिडकुल में नौकरी करने वालों को सत्यापन के लिए दिया एक सप्ताह का समय

Amrit Vichar Network
Published By Shweta Kalakoti
On

1 जनवरी 2014 से पहले से रहने वालों का आवश्यकता पड़ने पर होगा सत्यापन

विधायक अरोरा ने एसएसपी से मुलाकात कर लोगों की समस्या का किया समाधान

रुद्रपुर, अमृत विचार। ट्रांजिट कैंप व उसके आसपास के क्षेत्रों में सत्यापन को लेकर आ रही समस्याओं को लेकर विधायक शिव अरोरा ने एसएसपी मंजूनाथ टीसी से उनके आवास पर कार्यकर्ताओं के साथ मुलाकात की। साथ ही समस्याओं से अवगत किराया।

मंगलवार को बैठक के दौरान सत्यापन के विषय पर हो रही समस्या पर विधायक ने एसएसपी को बताया कि रुद्रपुर क्षेत्र में 2014 से पहले के निवासी हैं या फिर उसके बाद किरायेदार के रूप में रह रहे हैं। सत्यापन को लेकर उन्हें दिक्कतें पेश आ रही है और गतिरोध की स्थिति बनी हुई है।

उन्होंने कहा कि इस मामले का समाधान होना चाहिए। जिस पर एसएसपी ने सत्यापन को लेकर निर्देश किया कि 1 जनवरी 2014 से पहले से जो रुद्रपुर के निवासी हैं, उसका सत्यापन यदि जरूरी है तो स्थानीय थाने से किया जाएगा। 

इसके अलावा सिडकुल क्षेत्र में नौकरी कर रहे या अन्य कार्य कर रहे लोगों के साथ किरायेदारों को सत्यापन के लिए एक सप्ताह का समय दिया गया। उन्होंने कहा कि इस अवधि में वे अपने क्षेत्रों से सत्यापन करवाकर अवश्य ले आएं।

विधायक ने कहा निश्चित रूप से पुराने समय से रह रहे लोगों को सत्यापन के नाम पर बेवजह परेशान नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा सत्यापन को लेकर लोगों में तनाव की स्थिति बनी हुई थी, जिसमें इस आदेश के बाद राहत मिलेगी।

विधायक बोले उनका प्रयास रहता है जनहित के मुद्दों का जल्द समाधान हो। इस दौरान मंडल अध्यक्ष धीरेश गुप्ता, पार्षद शिव कुमार गंगवार, कैलाश राठौर, डीके गंगवार, मदन दिवाकर, दीपक दिवाकर, विद्या सागर, मनोज मदान आदि लोग मौजूद रहे।

 

संबंधित समाचार