Almora News: सुबह खिली धूप तो दोपहर बाद हुई झमाझम बारिश, लोगों को मिली गर्मी से राहत

Almora News: सुबह खिली धूप तो दोपहर बाद हुई झमाझम बारिश, लोगों को मिली गर्मी से राहत

अल्मोड़ा, अमृत विचार। जून के पहले पखवाड़े में भी मौसम का मिजाज कुछ बदला बदला सा है। मंगलवार को जिला मुख्यालय में सुबह के समय धूप खिली रही। जबकि दिन के बाद झमाझम बारिश शुरू हो गई। बारिश से लोगों को उमस से राहत मिली। लेकिन अचानक हुई बारिश के कारण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना भी करना पड़ा। 

मंगलवार की शुरूआत साफ मौसम के साथ हुई। लेकिन दोपहर बाद मौसम का मिजाज एकदम बदल गया। एक बजे से तीन बजे तक झमाझम बारिश हुई। अचानक हुई बारिश के कारण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। बारिश के बाद तापमान में तीन डिग्री की गिरावट दर्ज की गई। मंगलवार को जिला मुख्यालय का अधिकतम तापमान 23 डिग्री और न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। 

यह भी पढ़ें- पिथौरागढ़ः जिलास्तरीय बैठक के आश्वासन के बाद दस जून तक धरना स्थगित