हल्द्वानी: दो सप्ताह पहले शुरू हुई, इंतजार एक माह का

Amrit Vichar Network
Published By Shweta Kalakoti
On

सुशीला तिवारी अस्पताल में एमआरआई के लिए वेटिंग

हल्द्वानी, अमृत विचार। सुशीला तिवारी राजकीय अस्पताल (एसटीएच) में नई एमआरआई मशीन को चालू हुए अभी दो सप्ताह हुए हैं, लेकिन एमआरआई के लिए वेटिंग एक माह पहुंच गई है। जिससे मरीजों को लंबा इंतजार करना पड़ रहा है।

एसटीएच में 6 जनवरी से एमआरआई जांच बंद हो गई थी। नई मशीन लगाने का काम पूरा होने के बाद 24 मई से पुन: एमआरआई जांच शुरू हुई। जिससे मरीजों को बड़ी राहत मिली। एमआरआई जांच शुरू हुए अभी दो सप्ताह हुए हैं, लेकिन नए मरीजों को जुलाई माह की डेट मिल रही है। मरीज बढ़ने से एमआरआई की डेट भी लंबी हो रही है। 

इधर, अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. जीएस तितियाल का कहना है कि चार माह तक एमआरआई बंद रही। पुराने और नए मरीज एक साथ एमआरआई के लिए आ रहे है। जिसके चलते वेटिंग बढ़ने लगी है। गंभीर मरीजों की एमआरआई प्राथमिकता से हो इसके प्रयास किये जा रहे हैं।