OMG! महिला ने कर ली AI से शादी,  बोली इसके सामने पुराने रिलेशनशिप हैं फीके 

OMG! महिला ने कर ली AI से शादी,  बोली इसके सामने पुराने रिलेशनशिप हैं फीके 

दोस्तों एआई यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जब से मार्केट में आया है तभी से सुर्खियों में रहा है। वहीं अगर बात चैटजीपीटी की करें तो इस ने लोगों का काम बेहद आसान कर दिया है।

आज AI हर क्षेत्र में अपने पैर पसार रही है। यह तो कुछ भी नहीं अब तो मार्केट में ऐसे टूल्स आ चुके है जो आप को पार्टनर प्रोवाइड करवा रहे है पर यह बात आप को पता होनी चाहिए कि यह वर्चुअल पार्टनर होते हैं। हालांकि इन की इंटेलिजेंस बिल्कुल असली इंसानों जैसी होती है।  इन्हें असल में जनरेटिव AI कहा जाता है जो इंसानी समझ के काफी नजदीक होते हैं और हाल ही में एक जेनरेटिव AI से एक महिला ने शादी भी कर ली है।

दरअसल, यह एक सॉफ्टवेयर है जो लोगों को वर्चुअल पार्टनर बना कर देती है। जिस से आप बात कर सकते है और संबंध बना सकते है। इस सॉफ्टवेयर का नाम रेप्लिका है। US में एक महिला ने रेप्लिका से बनाए गए एक चैटबॉट से शादी कर ली है।

उसने कहा है कि ये चैट बॉट को इस तरह से प्यार करती है जैसे उसने किसी और से प्यार नहीं किया है, इस महिला ने बताया है कि चैटबॉट से उसका रिलेशनशिप पिछले किसी रिलेशनशिप से कहीं ज्यादा बेहतर है। 

ये भी पढ़ें : Samsung ने Galaxy F54 5जी स्मार्टफोन किया लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स