औरंगजेब के फोटो स्टेटस लगाने पर कोल्हापुर में बवाल, भीड़ को खदेड़ने के लिए पुलिस ने किया लाठीचार्ज

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

कोल्हापुर। महाराष्ट्र के कोल्हापुर में स्टेटस पर औरंगजेब की तस्वीर लगाने को लेकर बवाल मच गया है। बता दें युवकों ने औरंगजेब के सपोर्ट में स्टेटस लगाए थे और आपत्तिजनक टिप्पणी भी की थी। जिसको लेकर हिंदू संगठनों ने कोल्हापुर के छत्रपति शिवाजी महाराज चौक पर कार्यकर्ताओं को इकट्ठा होने का आवाहन किया था। वहीं हिंदू संगठन के लोग जब वहां इकट्ठा होना शुरू हुए तो पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी। पुलिस ने संगठन के लोगों पर लाठीचार्ज किया और उन्हें वहां से भगाया। जिसके चलते कोल्हापुर में तनाव की स्थिति पैदा हो गई है। मामले में दो लोगों को हिरासत में भी लिया गया है।

ये भी पढे़ं-  शिंदे ने नवी मुंबई में तिरुपति मंदिर के निर्माण के लिए भूमि पूजन किया

 

 

संबंधित समाचार