Tanakpur News: बिजली समस्या को लेकर सीएम कैंप कार्यालय पहुंचे व्यापारी, अधिकारियों ने समस्या के निस्तारण का दिलाया भरोसा

Amrit Vichar Network
Published By Shobhit Singh
On

टनकपुर, अमृत विचार। गर्मी शुरू होते ही जनपद चम्पावत के मैदानी क्षेत्र टनकपुर और बनबसा में बिजली की समस्या से क्षेत्र के लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। आधी अंधड़ से टनकपुर और बनबसा क्षेत्र में कल पूरे 28 घंटे के बाद बिजली व्यवस्था सुचारू हो पाई। 

बुधवार को क्षेत्र के व्यापारी बिजली समस्या के निस्तारण को लेकर मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने इस संबंध में ज्ञापन भी सौंपा। इस मसले को लेकर मुख्यमंत्री प्रतिनिधि दीपक चन्द रजवार ने बिजली विभाग के मुख्य अभियंता रुद्रपुर जोन नीरज टम्टा ,अधीक्षण अभियंता धीरज कुमार गुंज्याल और अधिशासी अभियंता नितिन सिंह गर्खाल के साथ बैठक की।

बैठक में व्यापार मंडल के पदाधिकारी भी मौजूद रहे।  मुख्यमंत्री के विधायक प्रतिनिधि दीपक चन्द रजवार द्वारा टनकपुर एवं बनबसा की बिजली समस्या के समाधान के लिए अधिकारियों  को निर्देशित किया गया।  बिजली विभाग के अधिकारियों ने बताया कि लोहियाहेड से पम्पापुर डबल लाइन 33 केवी की बनाई जाएगी। 

बनबसा से टनकपुर 33 केवी लाइन वन क्षेत्र से हटा के राष्ट्रीय राजमार्ग से लाई जाएगी।बिजली लाइन के आस पास के पेड़ों की लोपिंग की जाएगी। ताकि बिजली की समस्या का निस्तारण हो सके। बैठक में व्यापार मंडल के अध्यक्ष मोहम्मद शाहिद हुसैन, राजेश अग्रवाल, रोहिताश अग्रवाल,  पूरन सिंह महर, व्यापारियों और जनप्रतिनिधियों के अलावा विभाग के उपखंड अधिकारी टनकपुर मयंक भट्ट भी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें- Khatima News: फड़ व्यवसायियों ने किया पालिकाध्यक्ष व ईओ का घेराव, पांच गुना तहबाजारी बढ़ाने पर भड़के व्यापारी 

संबंधित समाचार