Afghanistan:अफगानिस्तान में दर्दनाक हादसा, मिनीबस के खाई में गिरने से 24 लोगों की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

सरी पुल। अफगानिस्तान में उत्तरी सरी पुल प्रांत के सयाद जिले में बुधवार की शाम मिनी बस के खड्ड में गिर जाने से 24 यात्रियों की मौत हो गयी। प्रांतीय पुलिस प्रवक्ता दिन मोहम्मद नज़ारी ने गुरूवार को यह जानकारी दी। 

उन्होंने बताया कि लापरवाही से वाहन चलाने के कारण घटित दुर्घटना में 24 लोग अपनी जान गंवा बैठे। मृतकों में 12 महिलाएं, आठ बच्चे और चार पुरुष शामिल हैं।

इस दुर्घटना में केवल एक महिला बच गई लेकिन बुरी तरह घायल हो गई। अफगानिस्तान में एक ही दिन में यह दूसरी सड़क दुर्घटना है। कल सुबह की मध्य बामियान प्रांत में सड़क दुर्घटना में 14 यात्री घायल हो गए। 

ये भी पढ़ें:- भारत-पाकिस्तान समेत इन देशों पर 3 दिन भारी, 'बिपरजॉय' का खतरा पकड़ रहा रफ्तार

संबंधित समाचार